Page Loader
धनुष अपने माता-पिता संग नए आलीशान घर में हुए शिफ्ट, कीमत 150 करोड़ रुपये
माता-पिता को धनुष ने दिया आलीशान घर का तोहफा (तस्वीर: ट्विटर/@B_RajaAIDFC)

धनुष अपने माता-पिता संग नए आलीशान घर में हुए शिफ्ट, कीमत 150 करोड़ रुपये

Feb 20, 2023
12:44 pm

क्या है खबर?

मशहूर अभिनेता धनुष इन दिनों अपनी फिल्म 'वाथी' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस बीच धनुष अपने माता-पिता के साथ चेन्नई स्थित अपने आलीशान घर में शिफ्ट हो गए हैं, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। निर्देशक सुब्रमण्यम शिवा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर घर की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें पूरा परिवार गृह परवेश करता नजर आ रहा है।

धनुष

फैंस ने दी धनुष को बधाई 

सुब्रमण्यम ने कहा, 'मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर मुझे मंदिर जैसा अहसास दे रहा है। अपने जीवनकाल में उन्होंने अपने माता-पिता को स्वर्ग जैसा घर प्रदान किया है और भी सफलता और उपलब्धियां आपको मिले। आप दीर्घायु हों और माता-पिता के सम्मान में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने रहें।' अब फैंस उन्हें नए घर के लिए बधाई दे रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष, अरुण मथेश्वरन के साथ 'कैप्टन मिलर' की शूटिंग कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें तस्वीरें