
अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' में इस दिग्गज अभिनेता की एंट्री, पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
अनुपम खेर पिछली बार फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी।
काफी समय से अनुपम अपनी आगामी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि साल 2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।
अब 'तन्वी द ग्रेट' में दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी की एंट्री हो चुकी है।
पोस्ट
बोमन एक बेहतरीन इंसान हैं- अनुपम
अनुपम ने बोमन का 'तन्वी द ग्रेट' की टीम का स्वागत करते हुए लिखा, 'बोमन ईरानी न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। सेट पर उनके जैसा दोस्त होना जीवन भर के लिए एक संपत्ति है। जब मैंने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। फिल्म में उनकी मौजूदगी और अभिनय लाजवाब है। आपने किरदार में जो गहराई लाई है, वह 'तन्वी' को बेहतरीन बनाती है।'
लुक
शुभांगी निभाएंगी मुख्य भूमिका
'तन्वी द ग्रेट' से बोमन की पहली झलक सामने आ चुकी है। अनुपम ने न केवल फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, बल्कि वह इसमें अभिनय भी करते नजर आएंगे।
'तन्वी द ग्रेट' की हीरोइन का नाम शुभांगी है। उनको अनुपम के प्रसिद्ध एक्टिंग स्कूल 'एक्टर प्रिपेयर' से चुना गया है, जहां उन्होंने कई सालों तक बड़े पैमाने पर अभिनय का प्रशिक्षण लिया।
यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
ACTORS of TANVI THE GREAT: Boman Irani is not only a PHENOMENAL actor but also a wonderful human being. Having a friend like him on the sets is an asset for life. When I narrated him just the idea of #TanviTheGreat he immediately said he will be part of our film. His presence and… pic.twitter.com/RV3OuJha8S
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 6, 2025