'सेल्फी' में अक्षय कुमार से पहले इन सितारों की फिल्में भी हुईं फ्लॉप, बने थे सुपरस्टार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई है। न तो फिल्म ने खाता अच्छा खोला और ना ही इसे वीकेंड पर दर्शक नसीब हुए।
अक्षय और इमरान हाशमी अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है। फिल्म में अक्षय ने एक सुपरस्टार का किरदार निभाया है। इससे पहले भी ऐसी फिल्में आईं, जिनमें कलाकार फिल्म स्टार बने, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं।
एक नजर उन फिल्मों पर।
#1
'एन एक्शन हीरो'
आयुष्मान खुराना अभिनीत यह फिल्म एक फिल्मी सितारे के अर्श से फर्श पर पहुंचने की कहानी है। इस फिल्म में आयुष्मान ने फिल्म स्टार की भूमिका निभाई।
उन्होंने मानव नाम के एक लोकप्रिय कलाकार की भूमिका निभाई, जो एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में जयदीप अहलावत के काम की खासी तारीफ हुई।
40 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बमुश्किल 10 करोड़ रुपये कमा पाई। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#2
'फैन'
अगर आपने 2016 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' देखी होगी तो इसकी कहानी भी आपको याद ही होगी। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल किया था।
एक किरदार में वह बने थे सुपरस्टार आर्यन खन्ना और उनकी दूसरी भूमिका थी आर्यन के तगड़े फैन गौरव खन्ना की। यह फिल्म भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई।
'फैन' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
जानकारी
'बिल्लू बारबर'
'फैन' से पहले शाहरुख ने प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बिल्लू बारबर' में सुपरस्टार की भूमिका निभाई थी। वह इसमें साहिर नाम के एक सुपरस्टार बने थे। फिल्म को लोगों ने तो पसंद किया, लेकिन टिकट खिड़की पर यह नाकाम रही।
#3
'द शौकीन्स'
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अनुपम खेर, पीयूष मिश्रा, अनु कपूर और लिसा हेडन नजर आई थीं, वहीं अक्षय ने इसमें राजीव भाटिया नाम के एक स्टार का किरदार निभाया था।
हालांकि, 'सेल्फी' की तरह इसमें उनका लीड रोल नहीं था, लेकिन कहानी के लिए उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थीे।
यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। 2014 में दर्शकों के बीच आई इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
#4
'शमिताभ'
आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन थे। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 37 करोड़ रुपये बटोरे।
इसमें धनुष ने एक्टर बनने की इच्छा रखने वाले दानिश का किरदार निभाया था, जो बोल नहीं सकता। उसे एक ऐसे आदमी की तलाश है, जिसकी आवाज फिल्म में उसके किरदार पर इस्तेमाल की जा सके।
फिल्म जियो सिनेमा और ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#5
'एक्सपोज'
इस फिल्म की कहानी हिमेश रेशमिया ने लिखी थी। इसमें सोनाली राउत, हनी सिंह और जोया अरफोज ने भी अहम भूमिका निभाई। सोनाली ने जहां इसमें एक्ट्रेस जारा का किरदार निभाया, वहीं जोया ने चांदनी नाम की एक अभिनेत्री की भूमिका निभाई।
फिल्म में दोनों की टक्कर दिखाई गई थी। दोनों की पहली फिल्म रिलीज होती है, जिसकी हिट होती है, उसकी हत्या हो जाती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। यह फिल्म ZEE5 पर है।