
फरहान अख्तर की 'भाग मिल्खा भाग' सिनेमाघरों में दोबारा हो रही रिलीज, जान लीजिए तारीख
क्या है खबर?
राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' बॉलीवुड की बेहतरीन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में शुमार है। यह महान धावक मिल्खा सिंह की बायोपिक है, जिसमें फरहान अख्तर ने उनकी भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 12 जुलाई, 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब लगभग 12 साल बाद 'भाग मिल्खा भाग' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आइए जानें आप यह फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा कब देख पाएंगे।
भाग मिल्खा भाग
18 जुलाई को देखें फिल्म
'भाग मिल्खा भाग' को 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। PVR सिनेमा ने खुद इसकी पुष्टि की है। बता दें कि इस फिल्म में फरहान के साथ सोनम कपूर, दिव्या दत्ता, पवन मल्होत्रा जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे। 'भाग मिल्खा भाग' ने दुनियाभर में 168 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The legend runs again! 🏃♂️
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) July 14, 2025
Bhaag Milkha Bhaag is returning to the big screen. Relive the inspiring journey of the Flying Sikh with our Curated Shows! 🎬✨#BhaagMilkhaBhaag re-releasing at PVR INOX on July 18!
.
.
.#FlyingSikh #MilkhaSingh #FarhanAkhtar #SonamKapoor #YograjSingh… pic.twitter.com/XZ1NKCpF5a