अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का गाना 'नचदी' जारी, नेहा कक्कड़ ने लगाए सुर
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में कई हिट फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच होंगे। इन्हीं में एक है 'सन ऑफ सरदार 2', जिसकी राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। इस फिल्म के हीरो अजय देवगन हैं, जो जस्सी रंधावा के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ीदार मृणाल ठाकुर होंगी। अब 'सन ऑफ सरदार 2' का नया गाना 'नचदी' रिलीज हो गया है, जिसमें अजय और मृणाल जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं।
नचदी
जानी ने लिखे है गाने के बोल
'नचदी' गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल जानी ने लिखे हैं। इस फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। विजय कुमार अरोड़ा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'सन ऑफ सरदार 2' 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है।