'डॉन 3' के लिए इस अभिनेत्री से कियारा आडवाणी को करनी पड़ी प्रतिस्पर्धा, ली इतनी फीस
क्या है खबर?
एक के बाद एक हिट होती फिल्मों ने कियारा आडवाणी का नाम बॉलीवुड की सबसे प्रशंसित और बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया है।
कियारा इन दिनों एक के बाद एक प्रोजेक्ट साइन कर रही हैं।
पिछले दिनों फरहान अख्तर ने ऐलान किया था कि उनकी प्रसिद्ध फ्रैंचाइजी 'डॉन 3' में कियारा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
अब फिल्म के लिए कियारा द्वारा ली गई फीस को लेकर खबर आ रही है।
चलिए जानते हैं अभिनेत्री ने ली कितनी फीस।
चुनाव
इस अभिनेत्री से थी कियारा की प्रतिस्पर्धा
फरहान ने 'डॉन 3' के ऐलान के समय ही फिल्म के मुख्य अभिनेता के रूप में रणवीर सिंह के नाम की घोषणा कर दी थी।
हालांकि, निर्माता-निर्देशक ने लंबे समय तक फिल्म की अभिनेत्री के नाम पर चर्चा करने के बाद कियारा को बतौर रोमा लोगों से मिलवाया।
अब एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि 'डॉन 3' के लिए कियारा और कृति सैनन के बीच स्पर्धा चल रही थी, लेकिन कियारा की जीत हुई।
खुलासा
रणवीर की पसंद के आगे झुके फरहान
सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा से खुलासा किया, "फरहान ने 'डॉन 3' के लिए 2 अभिनेत्रियों को शॉर्टलिस्ट किया था। हालांकि, वह रणवीर थे जो कियारा को फिल्म में लेने के लिए बहुत उत्सुक थे।"
सूत्र के अनुसार दोनों का रिश्ता ऑफ-स्क्रीन बहुत ही अच्छा है और रणवीर को लगा कि यह पर्दे पर और निखर कर आएगा।
इसके बाद ही फरहान, कियारा के पास गए और उन्हें रोमा के किरदार की पेशकश की थी।
फीस
कियारा ने चार्ज किए इतने रुपये
सूत्र ने आगे बताया कि कियारा ने 'डॉन 3' के लिए अभी तक अपने करियर की सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है।
उसने कहा, "'डॉन 3' में आने के लिए कियारा ने 13 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यह अब तक की उनके द्वारा ली गए सबसे ज्यादा फीस है। 'डॉन 3' में अभिनेत्री बड़े पैमाने पर एक्शन सीन करती दिखाई देंगी।"
अभिनेत्री ने 'डॉन 3' के लिए ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' से लगभग 50% ज्यादा फीस ली।
बजट
इतना होगा 'डॉन 3' का बजट
'डॉन 3' इस मशहूर फ्रैंचाइजी की सबसे महंगी और भव्य फिल्म होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान के साथ 'डॉन' की पहली दोनों किस्तों को बड़े बजट पर ही बनाया गया था, लेकिन अब फरहान का लक्ष्य इसे वैश्विक फिल्म बनाना है।
'डॉन 3' को 275 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जाएगा। इसे फरहान, रितेश सिधवानी के साथ मिलकर बना रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएगी तो अगले साल यह सिनेमाघरों में आएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'डॉन' का मूल संस्करण 1978 में रिलीज हुआ था, जिसमें अमिताभ बच्चन और जीनत अमान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद 2006 और 2011 में फरहान ने शाहरुख और प्रियंका के साथ 'डॉन' और 'डॉन 2' बनाई थी। दोनों ही फिल्में सफल रहीं।