राजकुमार राव ने सोनम कपूर को बताया दयालु, नेपोटिज्म पर वायरल वीडियो को बताया गलत
राजकुमार राव की 'भीड़' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है, जिसको लेकर वह काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके अलावा 2015 में अभिनेता और सोनम कपूर के एक इंटरव्यू का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री नेपोटिज्म के बारे में पूछती है, लेकिन फिर स्टार किड होने के नाते अपनी ही परेशानियों को बताने लगती हैं। इस वीडियो के चलते सोनम को ट्रोल किया जा रहा है, जिसे अभिनेता ने गलत बताया है।
क्या कहा था अभिनेत्री ने?
वीडियो में सोनम स्टार किड्स के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि वह संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती थीं, लेकिन अनिल कपूर ने कहा कि वह उन्हें नहीं जानते हैं इसलिए वह अन्य निर्देशक के साथ काम करे। इसके बाद वह बताती हैं कि उन्होंने भंसाली के साथ सहायक के तौर पर काम किया और उनकी डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' भी उनके साथ थी। यह सब सुनकर राजकुमार के हैरानी भरे भाव देखने को मिले थे।
वीडियो को एडिट किया गया है- राजकुमार
न्यूज18 के साथ बातचीत के दौरान राजकुमार ने वायरल वीडियो के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके और सोनम के बीच कोई परेशानी नहीं है और वह आज भी पहले जैसे ही हैं। उन्होंने कहा, "उस वीडियो को इस तरह से एडिट किया गया है कि वो सोनम की बातों पर मेरी प्रतिक्रिया दिखाता है। यह बहुत पहले हुआ था। मैं वो नहीं हूं, जो बैठकर इसके बारे में सोचे। यह बस एक पल था।"
यहां देंखे वायरल वीडियो
राजकुमार ने सोनम को बताया अच्छी दोस्त
इसके बाद राजकुमार ने सोनम के बारे में बात करते हुए कहा, "सोनम उन सबसे दयालु लड़कियों में से एक हैं, जिनसे मैं यहां मिला हूं। वह मेरे लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए हमेशा उपलब्ध रहती हैं। वो अपनी बात रख रही थी और मैं अपनी। सोनम मेरी प्यारी दोस्त हैं।" अभिनेता ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले वह अभिनेत्री के बेटे वायु से मिलने उनके घर भी गए थे। उन्होंने कहा, "हमारे बीच कुछ नहीं बदला है।"
बिना एजेंडे के 'भीड़' को लोगों तक पहुंचाने का था इरादा
राजकुमार की 'भीड़' ट्रेलर रिलीज होने के बाद विवादों में आ गई थी। ऐसे में फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम अपनी फिल्म को लेकर बहुत आश्वस्त थे। हम इस बात से खुश हैं कि भीड़ बनाने का इरादा लोगों तक सही तरीके से पहुंचा है।" उन्होंने कहा, "प्रवासी श्रमिकों को घर वापस जाते हुए सबने देखा था, लेकिन आगे उनके साथ क्या हुआ, यह नहीं जानते थे। हम बिना एजेंडे के यही दिखाना चाहते थे।"
13 कट के बाद रिलीज हुई 'भीड़'
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी 'भीड़' में भूमि पेडनेकर, राजकुमार, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा और कृतिका कामरा सहित कई सितारे शामिल हैं। फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 15 लाख रुपये का कारोबार ही कर पाई है। ऐसे में फिल्म ओपनिंग डे पर दर्शकों को लुभाने में असफल रही। बता दें कि सेंसर बोर्ड ने 'भीड़' में 13 कट लगाए थे और इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से लेकर अपशब्दों तक को हटाया गया है।
इन फिल्मों में नजर आएंगे राजकुमार
'भीड़' के बाद अब राजकुमार जाह्नवी कपूर के साथ स्पोर्ट्स ड्रामा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक 'श्री' और श्रद्धा कपूर के साथ 'स्त्री 2' का भी हिस्सा हैं।
इस खबर को शेयर करें