
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए सोनम कपूर ने ली थी केवल 11 रुपये फीस
क्या है खबर?
सोनम कपूर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं। सोनम ने अबतक कई सफल फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। वह अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये फीस वसूलती हैं।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने एक फिल्म के लिए मात्र 11 रुपये चार्ज किया था। फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए सोनम ने इतनी कम फीस ली थी।
इस बात का खुलासा फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी आत्मकथा में किया है।
भूमिका
फिल्म में कैमियो की भूमिका में थीं सोनम
ओमप्रकाश मेहरा हाल में प्रकाशित अपनी आत्मकथा 'द स्ट्रैंजर इन द मिरर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इसी किताब में उन्होंने खुलासा किया है कि उनके प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने के लिए सोनम ने फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में अपनी भूमिका के लिए केवल 11 रुपये फीस ली थी।
हालांकि, फिल्म में सोनम की भूमिका फाफी छोटी थी। वह कैमियो के रूप में फिल्म के लीड कलाकार फरहान अख्तर के साथ दिखी थीं।
बयान
मैं इस फिल्म में तड़का हूं- सोनम
ओमप्रकाश मेहरा ने आत्मकथा में लिखा, 'सोनम ने केवल 11 रुपये की फीस पर अपने गेस्ट अपीयरेंस के लिए स्वीकृति दे दी थी।'
ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि जब भी वह फिल्म में दिखी थीं, उन्होंने हर बार स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरा था। उनका मानना है कि इस फिल्म से सोनम की यादें जुड़ी हुई हैं।
सोनम ने कहा था, "मैं इस फिल्म में तड़का हूं।"
सोनम ने इससे पहले ओमप्रकाश मेहरा की 'दिल्ली 6' में काम किया था।
जानकारी
इतनी कम फीस लेने पर ओमप्रकाश मेहरा ने क्या कहा?
जब बॉलीवुड हंगामा ने ओमप्रकाश मेहरा से सोनम को इतनी कम फीस देने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "सोनम ने फिल्म के लिए केवल 11 रुपये लेने की बात कही थी। फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस थी। हमने इससे पहले 'दिल्ली-6' के साथ एक अद्भुत सफर को साझा किया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्हें शूटिंग के लिए सिर्फ सात दिनों की जरूरत है।"
सोनम फिल्म से ओमप्रकाश मेहरा को सहयोग करने के लिए जुड़ी थीं।
सूचना
ऐसी है फिल्म 'भाग मिल्खा भाग'
'भाग मिल्खा भाग' बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें फरहान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म प्रतिष्ठित एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक है, जिसे ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया था।
यह मिल्खा के संघर्ष और ओलंपिक में उनकी जीत की कहानी है। यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
इसमें युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह मिल्खा के कोच के किरदार में दिखे थे।