
टेस्ट क्रिकेट: लॉर्ड्स के मैदान पर किसी पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उम्दा गेंदबाजी की। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर सुंदर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 4 सफलताएं हासिल की। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 पर सिमट गई। वह लॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनरों की सूची में शुमार हुए। आइए इस ऐतिहासिक मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनरों के बारे में जानते हैं।
#1
बिशन सिंह बेदी (6/226, 1974)
बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 1974 में लॉर्ड्स टेस्ट में 6 विकेट लिए थे। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 64.2 ओवर गेंदबाजी की थी और 226 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की थी। यह इंग्लैंड में उनका इकलौता 5 विकेट हॉल साबित हुआ था। उनके विकेट चटकाने के बावजूद मेजबान टीम ने 629 रन बनाए थे। वो मैच इंग्लैंड ने पारी और 285 रन से जीता था।
#2
भगवत चंद्रशेखर (5/127, 1967)
पूर्व लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद था। उन्होंने 1967 में लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिया था। इस लेग स्पिनर ने इंग्लैंड की पहली पारी में में 53 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 127 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने वो मैच पारी और 124 रन से जीता था। चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के विरुद्ध 23 टेस्ट में 27.27 की औसत के साथ 95 विकेट लिए थे।
#3
वीनू मांकड़ (5/196, 1952)
वीनू मांकड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने 1952 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया था। बाएं हाथ के स्पिनर ने उस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में 73 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 196 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। यह उनका इंग्लैंड में सिर्फ दूसरा 5 विकेट हॉल था। वो मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था।
#4
वाशिंगटन सुंदर (4/22, 2025)
सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 10 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें बिना कोई विकेट लिए 21 रन दिए थे। इसके बाद दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 12.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 22 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की थी। यह इंग्लैंड के विरुद्ध उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। दिलचस्प रूप से सुंदर ने जो रूट, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर को बोल्ड किया था।