Page Loader
फरहान अख्तर बड़े पैमाने पर बनाएंगे 'डॉन 3', बजट में पहली दोनों किस्तों को देंगे मात
फरहान अख्तर की रणवीर सिंह की 'डॉन 3' को लेकर बड़ी योजना

फरहान अख्तर बड़े पैमाने पर बनाएंगे 'डॉन 3', बजट में पहली दोनों किस्तों को देंगे मात

लेखन मेघा
Feb 23, 2024
08:24 pm

क्या है खबर?

फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म 'डॉन 3' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आती है, जो दर्शकों को उत्साहित कर देती है। बीते दिनों जहां कियारा आडवाणी फिल्म का हिस्सा बनी थीं तो अब फिल्म के बजट से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है फरहान फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और इसलिए इसका बजट पिछली दोनों किस्तों से ज्यादा रखा गया है।

तैयारी

'डॉन 3' से वैश्विक मोर्चे पर मात देना चाहते हैं फरहान

बॉलीवुड हंगामा को फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र से जानकारी मिली है कि 'डॉन 3' इस मशहूर फ्रैंचाइजी की सबसे महंगी और भव्य फिल्म होगी। रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान के साथ 'डॉन' की पहली दोनों किस्तों को बड़े बजट पर ही बनाया गया था, लेकिन अब तीसरे भाग के साथ फरहान का लक्ष्य एक वैश्विक फिल्म बनाना है। फरहान 'डॉन 3' से भारत की एक्शन फिल्मों को ही नहीं वैश्विक मोर्चे पर भी सबको मात देना चाहते हैं।

बजट

इतना होगा 'डॉन 3' का बजट

सूत्र के अनुसार, 'डॉन 3' के साथ फरहान का प्रयास एक वैश्विक एक्शन-थ्रिलर बनाने का है और आज के समय में इस फ्रैंचाइजी का नेतृत्व करने के लिए रणवीर सिंह से बेहतर कोई नहीं है। 'डॉन 3' को 275 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जाएगा। इस एक्शन की कल्पना इस तरह की गई है कि ये स्पाई यूनिवर्स को टक्कर दे। 'डॉन 3' भारत की बाकी एक्शन फिल्मों से अलग होगी क्योंकि इसके नायक में नकारात्मक तत्व शामिल होंगे।

रिलीज

अगले साल आएगी फिल्म

'डॉन 3' को फरहान, रितेश सिधवानी के साथ मिलकर बना रहे हैं। फिल्म के पहले 2 भाग में शाहरुख ने डॉन की भूमिका निभाई थी और ऐसे में रणवीर के चयन पर दर्शकों ने सवाल भी उठाए थे। अब रणवीर के साथ फिल्म में कियारा ने भी एंट्री ले ली है और वह प्रियंका चोपड़ा की जगह 'जंगली बिल्ली' की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त, 2024 से शुरू हो जाएगी तो अगले साल यह सिनेमाघरों में आएगी।

फिल्म

1978 में आया था 'डॉन' का मूल संस्करण 

'डॉन' का मूल संस्करण 1978 में रिलीज हुआ था, जिसमें अमिताभ बच्चन और जीनत अमान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद 2006 में फरहान ने शाहरुख के साथ 'डॉन' का रीमेक बनाया, जिसमें करीना कपूर, बोमन ईरानी, अर्जुन रामपाल और प्रियंका शामिल थे। 2011 में फिल्म का दूसरा भाग आया, जिसे भी काफी पसंद किया था और अब 13 साल बाद फरहान 'डॉन 3' लाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिसमें नए सितारे शामिल हैं।