ऑस्कर 2025: अकादमी ने नियमों में किए बदलाव, जानिए क्या कुछ बदला
क्या है खबर?
सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स माने जाने वाले ऑस्कर के इस साल के संस्करण की धूम अभी खत्म भी नहीं हुई कि 'ऑस्कर 2025' सुर्खियों में आ गया है।
दरअसल, खबर आ रही है कि 2025 में होने वाले अकादमी पुरस्कारों के 97वें संस्करण के नियमों में बदलाव किए गए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अकादमी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने नए नियमों को मंजूरी भी दे दी है।
चलिए जानते हैं ऑस्कर 2025 में कितने बदलाव किए जाएंगे।
संगीत
संगीत श्रेणी के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
सबसे बड़े बदलावों में संगीत के लिए मिलने वाले पुरस्कारों के नियमों में हुए हैं। अब किसी फिल्म के संगीत में योगदान देने वाले अधिकतम 3 संगीतकारों को व्यक्तिगत रूप से ऑस्कर ट्रॉफी दी जाएगी। पहले कितने भी संगीतकार हों, लेकिन उन्हें एक ही ट्रॉफी दी जाती थी।
इसके साथ इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट की संख्या को 15 से बढ़ाकर 20 तक कर दी गई है, जिसकी घोषणा जनवरी में आधिकारिक नामांकन शुरू होने से पहले दिसंबर में की जाएगी।
थिएटर
ड्राइव-इन थिएटरों पर दिखाई गई फिल्में नहीं होंगी नामित
अकादमी ने अब ड्राइव-इन थिएटरों को ऑस्कर में नामंकन के लिए योग्य स्थल के रूप में मान्यता नहीं देने का भी निर्णय लिया है।
बता दें, यह नियम कोरोना काल के दौरान अपनाया गया था क्योंकि उस समय पर सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे।
जितने वर्ष कोरोना रहा था उतने महामारी के कारण अकादमी ने स्ट्रीमिंग और VOD प्लेटफार्म्स पर दिखाई जाने वाली फिल्मों को भी नामांकन प्राप्त करने की अनुमति दी थी।
बेस्ट पिक्चर
RAISE फॉर्म का आया नियम
बेस्ट पिक्चर श्रेणी में नामांकन पाने के लिए किसी फिल्म को 2023 के नियमों-शर्तों को पूरा करना होगा। इनमें छह अमेरिकी बाजारों में से एक में 1 सप्ताह का क्वालीफाइंग रन शामिल है। इसके अनुसार 45 दिनों के अंदर टॉप 50 अमेरिकी शहरों में से 10 में लगातार प्रदर्शन होना चाहिए।
ऑस्कर के टॉप पुरस्कार के लिए फिल्मों को अकादमी प्रतिनिधित्व और समावेशन मानक प्रविष्टि (RAISE) फॉर्म जमा करना होगा, जो 4 मानकों में से 2 को पूरा करता हो।
स्क्रीनप्ले
स्क्रीनप्ले और एनिमेटेड फिल्मों के लिए आए ये नियम
ऑस्कर की स्क्रीनप्ले श्रेणियों में मूल या रूपांतरित पर विचार के लिए अंतिम शूटिंग स्क्रिप्ट जमा करना अब अनिवार्य होगा।
एनिमेटेड फिल्में अब सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी के लिए नामांकन पा सकती हैं और यदि वे दोनों श्रेणियों की आवश्यकताओं को पूरा करती हैं तो उन्हें सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर के लिए भी माना जा सकता है।
अगर किसी भी फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फीचर के लिए नामांकन चाहिए तो वह 1 नवंबर, 2023 से 30 सितंबर, 2024 तक रिलीज होनी चाहिए।
बदलाव
नाम और ट्रॉफी में हुआ बदलाव
गवर्नर्स पुरस्कारों में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। इरविंग जी थालबर्ग मेमोरियल अवार्ड को अब थालबर्ग ट्रॉफी के बजाय ऑस्कर ट्रॉफी के रूप में दिया जाएगा।
साइंटिफिक और टेकनिकल पुरस्कारों में 2 पुरस्कारों का नाम बदल दिया गया है। गॉर्डन ई सॉयर पुरस्कार का नाम बदलकर अब 'साइंटिफिक और टेकनिकल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' रख दिया गया है। इसके अलावा जॉन ए बोनर पुरस्कार का नाम बदलकर 'साइंटिफिक और टेकनिकल सर्विस अवॉर्ड' कर दिया गया है।