अली फजल रचेंगे इतिहास, बनेंगे हॉलीवुड एक्शन फ्रैंचाइजी से जुड़ने वाले पहले भारतीय अभिनेता
क्या है खबर?
अली फजल की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। वह न सिर्फ बड़े पर्दे पर, बल्कि OTT पर भी अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं।
अली इंडस्ट्री के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने शानदार अदाकारी के बूते न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक खास जगह बनाई है।
पिछली बार हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' में दिखे अली को अब एक और बड़ा मौका मिलने वाला है।
उपलब्धि
पहली बार कोई भारतीय अभिनेता बनेगा हॉलीवुड एक्शन फ्रैंचाइजी का हिस्सा
अली हॉलीवुड एक्शन फिल्म फ्रैंचाइजी से जुड़ने वाले पहले भारतीय अभिनेता बनने के लिए तैयार हैं। दरअसल, 'कंधार' को फ्रैंचाइजी का रूप दिया जा रहा है। जेरार्ड बटलर अभिनीत इस फिल्म की अगली किस्त को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कंधार' को दुनियाभर में मिली शानदार प्रतिक्रिया ने निर्माताओं को इसका सीक्वल बनाने के लिए प्रेरित किया है और अली इस सफल फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन इतिहास रचने वाले हैं।
वापसी
अपने दमदार किरदार में वापसी करेंगे अली
'कंधार' में अली ने अपने अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी अपना मुरीद बना दिया। वह फिल्म में कई खतरनाक स्टंट करते दिखे थे, जिसके लिए उन्होंने एक खास प्रशिक्षण भी लिया था।
अब जबकि 'कंधार' का सीक्वल बनने जा रहा है तो दर्शकों को एक बार फिर रोमांचक सिनेमाई अनुभव मिलने वाला है।
फिल्म के निर्देशक 'कंधार' की कहानी आगे बढ़ाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। अली इस फिल्म की अगली कड़ी में अपनी भूमिका दोहराएंगे।
फिल्म
16 जून को रिलीज हुई 'कंधार'
'फेलन', 'शॉट कॉलर', 'एंजेल हैज फालेन', 'ग्रीनलैंड' जैसी हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके रिक रोमन वॉ ने 'कंधार' का निर्देशन किया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी यह फिल्म कहानी से लेकर किरदारों तक की कसौटी पर खरी उतरती है। इसकी लोकेशन, जबरदस्त एक्शन और विजुअल अफेक्ट्स फिल्म को काफी प्रभावशाली बनाते हैं। यह फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी।
इसमें अली ने एजेंट काहिल नसीर की भूमिका निभाई थी। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म उपलब्ध है।
सफरनामा
अली ने इन हॉलीवुड फिल्मों भी किया काम
अली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म '3 इडियट्स' से ही की थी। इस फिल्म में भले ही उनका किरदार काफी छोटा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, उन्हें असली पहचान फिल्म 'फुकरे' से मिली।
उधर अली 'फ्यूरियस 7' से लेकर 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' और 'डेथ ऑन द नाइल' जैसी विदेशी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं।
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में गुड्डू भैया बनकर भी उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी।