
ऑस्कर 2024 में भारत की ओर से भेजी जाएगी फिल्म '2018', इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
क्या है खबर?
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री जमीनी सिनेमा बनाने के लिए जानी जाती है। वहां की फिल्मों के लिए 100 करोड़ क्लब जैसी बातें आम नहीं।
ऐसे में इस साल मई में आई मलयालम फिल्म '2018' ने पूरा खेल बदलकर रख दिया। ये सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी।
अब इसके नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। फिल्म ऑस्कर में कदम रख चुकी है।
भारत की तरफ से यह ऑस्कर 2024 के लिए आधिकारिक एंट्री होगी।
ट्विटर पोस्ट
ऑस्कर में फिल्म '2018' की एंट्री
Malayalam film "2018- Everyone is a Hero" India's official entry for Oscars 2024: Film Federation of India
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2023
उपलब्धि
ये फिल्में थीं दौड़ में शामिल
'2018: एवरीवन इज ए हीरो' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। अब इस साल ऑस्कर के लिए भारत की ओर से इसी फिल्म को भेजा जाएगा, जो निश्चित रूप से पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है।
बता दें कि 'द केरल स्टोरी' से लेकर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', तेलुगु फिल्म 'बालागम', मराठी फिल्म 'वालवी', 'बापल्योक' और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) सहित करीब 22 फिल्में इस दौड़ में शामिल थीं।
कहानी
केरल में आई भयानक बाढ़ पर आधारित है फिल्म
2018 में केरल की भयानक बाढ़ ने जनता का बहुत नुकसान किया था। इस आपदा में 450 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवांई और हजारों लोग बेघर हो गए।
1924 के बाद प्रदेश में ऐसी भयंकर बाढ़ आई थी। ज्यूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी '2018' उसी बाढ़ पर आधारित है, जिसे चारों ओर से खूब सराहना मिली।
इस फिल्म में अभिनेता टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे नामचीन कलाकार हैं।
कमाई
फिल्म ने सबसे तेज कमाए थे 100 करोड़ रुपये
'2018' पहली ऐसी मलायलम फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा सबसे तेज पार किया। मलयालम सिनेमा में सबसे पहले 100 करोड़ कमाने वाली 'पुलिमुरुगन' को ये आंकड़ा पार करने में 36 दिन लगे थे, जबकि 'लूसिफर' ने 12 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाए थे।
'2018' ने सिर्फ 11 दिन में 100 करोड़ी बनकर नया रिकॉर्ड बना दिया था। मलयालम इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्मों में '2018' पहली है, जिसके हीरो मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल या ममूटी नहीं हैं।
200 करोड़ी
दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म
यह फिल्म 5 मई को दर्शकों के बीच आई थी। इसे शुरुआत से टिकट खिड़की पर भरपूर प्यार मिला।
अपनी रिलीज के 34वें दिन '2018' ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, जिसके बाद यह मलयालम इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
12 करोड़ की लागत में बनी फिल्म '2018' का निर्देशन ज्यूड एंथनी जोसेफ ने किया है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता देख इसे हिंदी में भी रिलीज किया गया था।
आयोजने
10 मार्च, 2024 को होगा ऑस्कर समारोह
इस साल अप्रैल में ऑस्कर 2024 की घोषणा की गई थी, जिसके मुताबिक इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का आयोजन 10 मार्च, 2024 को होगा। हर साल की तरह डॉल्बी थिएटर में यह खास समारोह होगा और दुनियाभर के 200 देशों में इसका लाइव प्रसारण होगा।
ऑस्कर 2023 में फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर अपने नाम किया था, वहीं गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट विस्परर्स' ने भी ऑस्कर जीता था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्कर का असली नाम 'एकेडमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट' है। इसकी शुरुआत 16 मई, 1929 को अमेरिका के रूजवेल्ट होटल, मैनहट्टन में हुई थी। यह कार्यक्रम सिर्फ 15 मिनट तक चला था। समारोह से 3 महीने पहले ही विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए थे।