नोरा फतेही ने 'ग्लैम गर्ल' बुलाए जाने पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- नजरों का खेल है
क्या है खबर?
नोरा फतेही किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने जिस तरह बाहर से आकर पहले डांसर और फिर अभिनेत्री के रूप में इंडस्ट्री में जगह बनाई है, वह काबिल-ए-तारीफ है।
इसके अलावा अभिनेत्री अपनी बॉडी फिगर के लिए भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने पैपराजी के व्यवहार पर बात की।
अभिनेत्री ने बताया कि इतनी मेहनत करने के बाद भी जब लोग उन्हें सिर्फ 'ग्लैम गर्ल' बुलाते हैं तो उन्हें कैसा लगता है।
बयान
मेरा जैसा व्यक्ति नहीं देखा होगा-नोरा
न्यूज 18 से नोरा ने पैपराजी के उनके शरीर के अंगों पर जूम करने के व्यवहार पर बात की और कहा शायद उन्होंने उनके जैसा व्यक्ति नहीं देखा।
वह बोलीं, "मीडिया सिर्फ मेरे साथ नहीं अन्य अभिनेत्रियों के साथ भी ऐसा करता है। हो सकता है कि वे बट पर जूम ना करें, लेकिन वे शरीर के अन्य हिस्सों पर जूम करते हैं। मुझे लगता है कि जूम करने के लिए कुछ भी नहीं है, वे क्यों कर रहे हैं?"
बॉडी
अपने शरीर से संतुष्ट हैं नोरा
नोरा की फिगर को लेकर बातें चलती रहती हैं, लेकिन नोरा का कहना है कि वह कभी भी ये बातें उन तक नहीं पहुंचने देतीं। दरअसल, वह जैसी हैं उससे संतुष्ट हैं।
वह बोलीं, "दुर्भाग्य से ये वो चीजें हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। वे सिर्फ सोशल मीडिया एल्गोरिथम गेम खेल रहे हैं। मुझे भगवान ने एक अच्छा और खूबसूरत शरीर दिया है और मुझे इस पर गर्व है। मैं इससे बिल्कुल भी शर्मिंदा नहीं हूं।"
बयान
नोरा कैसे झेलती हैं पैपराजी का यह व्यवहार?
इंटरव्यू में नोरा ने यह भी खुलासा किया कि आखिर वह मीडिया के इस व्यवहार से कैसे निपटती हैं। उन्होंने साफ किया कि वह गलत इरादा रखने वाले हर व्यक्ति को सबक नहीं सिखा सकती।
वह बोलीं, "जूम करने के पीछे पैपराजी का इरादा शायद गलत है, लेकिन यह अलग बातचीत है। मैं प्रत्येक व्यक्ति को पकड़कर उसे सबक नहीं सिखा सकती। मैं अभी भी वैसे ही चलती और घूमती हूं क्योंकि मुझे अपने शरीर पर पूरा भरोसा है।"
विचार
'ग्लैम गर्ल' बुलाए जाने पर नोरा ने दी प्रतिक्रिया
लोग नोरा को आज भी एक ग्लैम अभिनेत्री के रूप में देखते हैं। इस पर विचार रखते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि सुंदरता और अज्ञानता दोनों देखने वाले की नजर में होती है।
उनके मुताबिक, जिन लोगों के साथ वह काम कर रही हैं वे उनकी कहानी की सराहना करते हैं। हो सकता है कुछ लोग उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते हों, लेकिन उन्होंने जिसके साथ भी काम किया है, वह उनका सम्मान करते हैं।
जानकारी
नोरा ने हाल ही में रखा अभिनय की दुनिया में कदम
नोरा ने विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह कुणाल खेमू निर्देशित और अभिनीत फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में काम करती दिखी थीं। अभिनेत्री अगली बार 'बी हैप्पी' और 'मटका' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।