'2018: एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर में मिली एंट्री, इस OTT प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध
इसी साल 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था। महज 12 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। अब '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री मिल गई है। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।
केरल में आई बाढ़ पर आधारित है फिल्म की कहानी
फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' में टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे नामचीन कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन ज्यूड एंथनी जोसेफ ने किया था। '2018: एवरीवन इज ए हीरो' की कहानी साल 2018 में केरल में आई बाढ़ पर आधारित है। इस आपदा में 450 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवांई थी। फिल्म में बाढ़ के सामने इंसानियत की जीत को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।
'2018' ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
अमिताभ बच्चन की 'घूमर' से लेकर 'द केरल स्टोरी', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', तेलुगु फिल्म 'बालागम', मराठी फिल्म 'वालवी', 'बापल्योक' और लगभग 22 फिल्में ऑस्कर की दौड़ में शामिल थीं। '2018: एवरीवन इज ए हीरो' ने इन सभी फिल्मों को पछाड़ ऑस्कर 2024 में अपनी जगह बना ली है। ऑस्कर 2024 का आयोजन 10 मार्च, 2024 को डॉल्बी थिएटर में होगा। दुनियाभर के 200 देशों में भी इसका लाइव प्रसारण होगा।