'जवान' को ऑस्कर में ले जाने की तैयारी में एटली, बोले- शाहरुख से करूंगा बात
क्या है खबर?
एटली फिल्म 'जवान' की रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और सिनेमाघरों में इसका जलवा अब भी कायम है।
हाल ही में निर्देशक ने फिल्म के बारे में बात करते हुए इसे ऑस्कर पुरस्कार के लिए भेजने की इच्छा जाहिर कर दी।
एटली का कहना है कि वह इस बारे में शाहरुख खान से भी बात करने वाले हैं।
बयान
लॉकडाउन के दौरान शाहरुख को सुनाई थी स्क्रिप्ट
ईटाइम्स को एटली ने बताया कि उनकी मुलाकात शाहरुख से 2019 में हुई थी और 2020 में उन्होंने अभिनेता को 'जवान' की स्क्रिप्ट सुनाई।
एटली लॉकडाउन हटने का इंतजार नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने जूम कॉल पर ही शाहरुख के साथ बात करना सही समझा।
शाहरुख भी इसके लिए मान गए और फिर उन्होंने 3 घंटे तक फिल्म की कहानी सुनाई। शाहरुख ने तुरंत फिल्म के लिए हां कह दिया और गौरी खान को भी यह पसंद आई।
विस्तार
एटली ने आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म
एटली ने अभी तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वह अपनी हर फिल्म को पहली फिल्म की तरह देखते हैं।
सफलता और असफलता क्या है, चह ये नहीं जानते। उनका मानना है कि जो भी करो, उसमें खुश रहो और इसलिए वह दर्शकों को खुश करना चाहते हैं, जिस दिन ऐसा नहीं होग, वह समझ जाएंगे कि अब यह काम नहीं कर रहा है।
ऑस्कर
ऑस्कर को लेकर कही ये बात
एटली से ऑस्कर पुरस्कार के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अगर सब कुछ ठीक रहता है तो 'जवान' को भी ऑस्कर में जाना चाहिए। मुझे लगता है कि फिल्मों में जो भी काम कर रहे हैं, निर्देशक, तकनीशियन सभी की नजरें गोल्डन ग्लोब्स, ऑस्कर, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और हर तरह के पुरस्कार पर होती हैं।"
एटली कहते हैं कि वह शाहरुख से भी फोन करके पूछेंगे, "सर, क्या हमें इस फिल्म को ऑस्कर में ले जाना चाहिए?"
बयान
सीक्वल के बारे में नहीं बनी कोई योजना
इस दौरान एटली ने 'जवान' के सीक्वल के बारे में कहा कि उन्हें पसंद आ रहा है कि लोग सीक्वल को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन अभी वह पहले 'जवान' की सफलता से बाहर आना चाहते हैं। उसके बाद सोचेंगे कि उन्हें 'जवान 2' के बारे में क्या करना है।
एटली ने बताया कि वह अपनी फिल्मों के रीमेक से बतौर निर्देशक नहीं जुड़ना चाहते, लेकिन अपनी सभी फिल्मों के रीमेक के निर्माता बनने की योजना वह जरूर बना रहे हैं।
कमाई
इतनी हुई जवान की कमाई
'जवान' की रिलीज को अब 12 दिन हो चुके हैं और इसकी कमाई 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंचती जा रही है।
फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन 36.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ऐसे में इसकी कमाई अब लगभग 477.63 करोड़ रुपये हो गई थी।
अब सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म सोमवार को करीब 14 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी।
ऐसे में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 491.63 करोड़ रुपये हो जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्कर समिति ने भारत की आधिकारिक एंट्री के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि फिल्म 'घूमर' और 'द केरल स्टोरी' इस रेस में शामिल हो सकती हैं। फिल्म 'ज्विगाटो' और 'द स्टोरीटेलर' के नाम को लेकर भी चर्चा है।