
विनय पाठक की 'भगवान भरोसे' ने UK एशियाई फिल्म समारोह में जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब
क्या है खबर?
UK एशियाई फिल्म समारोह में विनय पाठक अभिनीत और शिलादित्य बोरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भगवान भरोसे' सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने में सफल रही है।
यह बौतर निर्देशक बोरा की पहली फिल्म है और ऐसे में इसके लिए सम्मान पाकर वह काफी खुश हैं।
फिल्म में सतेंद्र सोनी, स्पर्श सुमन, मनु ऋषि चड्ढा, मासूमी मखीजा और श्रीकांत वर्मा सहित कई कलाकार नजर आए हैं।
निर्देशक ने ट्विटर पर वीडियो साझा कर पुरस्कार मिलने की झलक दिखाई है।
विस्तार
पहला पुरस्कार पाकर खुश हैं निर्देशक
निर्देशक बोरा ने वीडियो साझा कर UK एशियाई फिल्म समारोह का आभार जताया है। इस वीडियो में पुरस्कार की घोषणा होने के बाद निर्देशक उसे लेने के बाद भाषण देते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, "इसके लिए UK एशियाई फिल्म समारोह को धन्यवाद। निर्देशक के रूप में यह मेरी पहली फिल्म है और यह मेरा पहला पुरस्कार है इसलिए यह निश्चित रूप से बहुत खास है।"
उन्होंने फिल्म के संगीत के लिए इंडियन ओशन बैंड को भी धन्यवाद दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
My first feature film as Director. My first award. This one is definitely special. ‘Bhagwan Bharose’ wins the BEST FILM at the 25th UK Asian Film Festival, London. Humbled and Hopeful 🙏#BhagwanBharoseTheFilm pic.twitter.com/ZYfOj81dpo
— Shiladitya Bora (@ShiladityaBora) May 15, 2023
विस्तार
यह है फिल्म की कहानी
इसकी कहानी 2 बच्चों सतेंद्र सोनी और स्पर्श सुमन की है, जो झारखंड में 90 के दशक में भगवान और धर्म को समझने के लिए संघर्ष करते हैं।
इसे सुधाकर नीलमणि और मोहित चौहान ने लिखा है, वहीं इसकी शूटिंग झारखंड के देवगढ़ में हुई है।
यह बोरा की प्लाटून वन फिल्म्स के साथ श्रीलंकाई फिल्म निर्माता प्रसन्ना विथानगे द्वारा सह-निर्मित है।
फिल्म समारोह का आयोजन 4 से 14 मई को हुआ था और 'भगवान भरोसे' इसकी समापन फिल्म थी।
विस्तार
फिल्म को लेकर अभिनेता और निर्देशक थे उत्सुक
'भगवान भरोसे' का वर्ल्ड प्रीमियर होने से पहले ही बोरा फिल्म को दर्शकों को दिखाने के लिए उत्सुक थे।
उन्होंने कहा था, "यह फिल्म प्यार और मेहनत से बनी है। मैं दर्शकों के इसकी कहानी और कलाकारों के प्रदर्शन का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता।"
अभिनेता विनय ने कहा था, "यह एक प्यारी कहानी है। बोरा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए भाग्यशाली है। यह उनके शानदार करियर की शुरुआत हो सकती है।"
विस्तार
राधिका की 'सना' की भी हुई स्क्रीनिंग
राधिका मदान की फिल्म 'सना' की भी UK एशियाई फिल्म समारोह में स्क्रीनिंग हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया ने किया था।
यह फिल्म एक अनसुलझे ट्रॉमा के बारे में बात करती है, जिससे बहुत से लोग गुजरते हैं, लेकिन कभी खुलकर बात नहीं करते।
26वें तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में भी 'सना' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, वहीं सांता बारबरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी इसे दिखाया गया था।