
कौन थीं घर पर मृत मिली एडल्ट स्टार थैना फील्ड्स? इंडस्ट्री पर लगाए थे गंभीर आरोप
क्या है खबर?
एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पेरू की रहने वाली 24 वर्षीय एडल्ट स्टार थैना फील्ड्स की मौत हो गई है। वह अपने घर में मृत पाई गईं।
कुछ महीनों पहले ही फील्ड्स ने इंडस्ट्री में उनके साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा किया था और कई गंभीर आरोप लगाए थे।
ऐसे में अब उनकी मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं।
आइए जानते हैं कि फील्ड्स कौन थीं और उन्होंने क्या आरोप लगाए थे।
विस्तार
दोस्त ने की मौत की पुष्टि
ला रिपब्लिका को दिए इंटरव्यू में फील्ड्स की मौत की पुष्टि एडल्ट इंडस्ट्री की उनकी दोस्त एलेजांद्रा स्वीट ने दी थी।
स्वीट का कहना है कि वह अपनी दोस्त की मौत के बाद से सदमे में हैं और अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकतीं।
हालांकि, उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर लोगों से फील्ड्स के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। साथ ही उनसे अच्छी चीजों के लिए ही फील्ड्स को याद करने की बात कही।
आरोप
8 महीने पहले फील्ड्स ने लगाए थे शोषण के आरोप
फील्ड्स का असली नाम अबीगैल था। उन्होंने 8 महीने पहले एडल्ट इंडस्ट्री पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने कहा था, "जब से मैंने एडल्ट कंटेंट बनाना शुरू किया था, मुझे यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। लोगों को लगता था कि मुझे काम पर रखकर वे मेरे साथ जो चाहें कर सकते हैं। मैं घर आकर नहाती और रोती थी।"
उनके साथ ऐसा कई बार हुआ और इसलिए उन्हें महिला होकर कंटेंट बनाने में मुश्किल होती थी।
विस्तार
प्रोडक्शन कंपनी मिल्की पेरू के साथ काम करती थीं फील्ड्स
फील्ड्स की सोशल मीडिया पर भी अच्छी फैन फॉलोइंग थी। उनके टिकटॉक पर 2.25 लाख और एक्स पर 27,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे।
फील्ड्स प्रोडक्शन कंपनी मिल्की पेरू की एडल्ट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
कंपनी की ओर से शोक जताते हुए कहा गया, 'आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। हमें अपने जीवन का हिस्सा बनने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद।'
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने अभी फील्ड्स की मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है।
मौत
नवंबर में एक और एडल्ट स्टार की हुई थी मौत
फील्ड्स की मौत ब्रिटिश एडल्ट स्टार सोफी एंडरसन की मौत के कुछ ही हफ्ते बाद हुई है, जो भी यौन शोषण का शिकार थीं। ऐसे में दोनों की मौत से हर कोई हैरान है।
मालूम हो कि 36 वर्षीय एंडरसन की नवंबर, 2023 में उनके प्रेमी पूर्व फुटबॉलर ओलिवर स्पेडिंग के निधन के कुछ ही हफ्तों बाद मौत हो गई थी।
दोनों में से किसी की भी मौत का कारण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।