
UPSC ने लॉन्च किया नया ऐप, अब मोबाइल पर मिलेगी नौकरी से जुड़ी सभी जानकारियां
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा या अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आयोग की विभिन्न परीक्षाओं की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बार-बार आयोग की वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
UPSC ने अपनी एक ऐप लॉन्च की है जिस पर उम्मीदवारों को सभी परीक्षाओं और भर्तियों की जानकारी मिल सकेगी।
आइए अब जानते हैं कि इस ऐप का नाम क्या है और इसे डाउनलोड कैसे करना है।
मोबाइल ऐप
'UPSC- Official App' गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
UPSC की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा इस ऐप को अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, UPSC- Official App नाम की यह ऐप फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड फोन उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है।
बता दें कि ऐपल फोन का प्रयाग कर रहे उम्मीदवार इस ऐप को अपने मोबाइल में अभी डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
सुविधा
ऐप पर उम्मीदवार को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
इस ऐप के माध्यम से उम्मीदवार UPSC की सक्रिय और आगामी परीक्षाओं को देख सकेंगे और आयोग द्वारा की गई नवीनतम भर्ती घोषणाओं पर नजर रख सकेंगे।
इसके अलावा उम्मीदवार UPSC की इस आधिकारिक ऐप के माध्यम से अपने परीक्षा परिणाम और एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे।
हालांकि, इस ऐप में उम्मीदवारों को आवेदन करने की सुविधा नहीं दी गई है। आवेदन के लिए उन्हें आयोग की वेबसाइट पर ही जाना होगा।
डाउनलोड
कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले उम्मीदवार अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएं।
इसके बाद ऐप में ऊपर की तरफ मौजूद सर्च बार पर 'UPSC Official App' टाइप करें।
अब आयोग द्वारा लॉन्च किया गया यह ऐप आपको दिखाई देगा।
इसके बाद उसपर क्लिक करें और फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल पर क्लिक करें जिसके बाद आपक इंस्टॉलेशन शुरू हो जाएगा।
अब आप यह ऐप खोल सकते हैं और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन
आयोग ने हाल ही में शुरू की वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा
बता दें कि हाल ही में UPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' (OTR) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था।
इस सुविधा के शुरू होने के छात्रों को बार-बार अपनी निजी जानकारी नहीं भरनी होगी और इससे वे अपना समय बचा सकेंगे।
आयोग के मुताबिक, OTR सेवा परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों की तरफ से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
भर्ती
किन पदों के लिए भर्ती करता है UPSC?
बता दें कि UPSC देश की सिविल सेवाओं में अधिकारियों की भर्ती के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसी है।
यह आयोग परीक्षाएँ आयोजित करता है और पूर्व-चयनित मानदंडों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करता है।
सिविल सेवाओं में IAS, IFS, IPS IRS आदि जैसी सेवाएं शामिल हैं।
इसके अलावा UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, भारतीय वन सेवा परीक्षा, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा, भारतीय सांख्यिकी सेवा आदि पदों के लिए भी भर्ती आयोजित करता है।