Page Loader
ड्राइवर का बेटा हिमांशु बना UPSC CDS टॉपर, तीसरे प्रयास में पाई सफलता
ड्राइवर का बेटा हिमांशु बना UPSC CDS टॉपर।

ड्राइवर का बेटा हिमांशु बना UPSC CDS टॉपर, तीसरे प्रयास में पाई सफलता

लेखन तौसीफ
Jun 05, 2022
09:16 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शनिवार यानि 3 जून, 2022 को कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) (II) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसमें उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी हिमांशु पांडे ने टॉप किया है, अब वह इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) देहरादून में ट्रेनिंग करेंगे। बता दें कि हिमांशु के पिता कमल पांडे पेशे से एक ड्राइवर हैं और मां दीपिका गृहिणी हैं और उन्होंने बचपने से ही भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देखा था।

तैयारी

2017 से ही CDS परीक्षा की तैयारी कर रहे थे हिमांशु

अमर उजाला के मुताबिक, हिमांशु ने CDS परीक्षा की तैयारी 2017 से ही शुरू कर दी थी। हालांकि, पहले प्रयास में उन्होंने दो परीक्षाएं पास की लेकिन तीसरे चरण में मेडिकल में अनफिट हो गए थे। बता दें कि हिमांशु बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने द्वाराहाट स्थित विपिन त्रिपाठी इंजीनियरिंग कालेज से इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की थी।

इंटरव्यू

SSB इंटरव्यू पास नहीं कर पा रहे थे हिमांशु

दैनिक जागरण के मुताबिक, हिमांशु ने तीन बार CDS की परीक्षा दी, वह लिखित परीक्षा में हर बार सफल हो जाते थे, लेकिन किसी न किसी कारण वह इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते थे। पहले प्रयास में वह मेडिकल, दूसरी बार में सर्विस सलेक्शन बोर्ड (SSB) के इंटरव्यू में असफल रहे, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता हाथ लगी और उन्होंने पूरे देश में पहली रैंक लाकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ा दिया।

हिम्मत

बार-बार असफल होने के बाद भी हिमांशु ने नहीं हारी हिम्मत

हिमांशु के मुताबिक, कई बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और हर बार खुद से दोहराते रहे कि वह अगली बार इस परीक्षा में जरूर सफल हो जाएंगे। उनकी बहन भावना सरकारी बैंक में कार्यरत हैं और उन्होंने हिमांशु को परीक्षा की तैयारी के लिए फेल होने के बाद भी उनका हौसला बढ़ाती रहीं। उन्होंने कहा कि कामयाबी इस पर भी निर्भर करती है कि आपके आसपास हौसला बढ़ाने वाले लोग हैं या हताश करने वाले।

सफल

CDS परीक्षा में कुल 142 उम्मीदवारों को मिली सफलता

आयोग की तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार, कुल 142 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इन चयनित छात्रों को अब भारतीय सेना अकादमी (IMA), देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी (INA), ऐझीमाला और वायु सेना अकादमी (AFA), हैदराबाद में में प्रवेश मिलेगा। इसमें क्रमश: 2,469, 1,079 और 599 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कि, जिसमें अब 81, 47 और 14 उम्मीदवारों को IMA, INA और AFA के लिए चयनित किया गया है।