
UPJEE 2022: अब 27 से 30 जून के बीच होगा पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन
क्या है खबर?
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) की तारीखें बदल दी हैं।
UPJEE 2022 का आयोजन अब 27 से 30 जून के बीच उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
इससे पहले इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 से 10 जून के बीच किया जाना था।
जानकारी
UPJEE का परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
प्रत्येक समूह के लिए UPJEE का एक पेपर होगा जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा तीन घंटे की होगी और प्रत्येक सही प्रश्न के लिए उम्मीदवार को चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।
एडमिट कार्ड
20 जून से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
JEECUP के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि इस पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड परिषद की वेबसाइट से 20 जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर परीक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए पोर्टल पर मॉक टेस्ट के लिए लिंक भी दिया जाएगा। परिषद एडमिट कार्ड जारी करने के बाद लिंक प्रदान कराएगी।
सुविधा
अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीख बदलने की मिलेगी सुविधा
रतन ने बताया कि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा की तारीखों में टकराव हो रहा होगा, वे इस स्थिति में अपनी परीक्षा तिथि में संशोधन करवा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख में बदलाव के लिए ई-मेल आईडी- upjee2022exam@gmail.com पर एडमिट कार्ड अटैच कर परीक्षा तिथि में बदलाव के लिए अनुरोध कर सकेंगे।
इसके बाद परिषद अभ्यर्थी के आवेदन पर विचार कर परीक्षा तिथि में बदलाव कर देगी।
एडमिट कार्ड
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
अब आपका UPJEE का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसके बाद अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।