UPPSC ने माइंस इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की पाने के लिए तैयारी में जुटे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने माइंस इंस्पेक्टर के 55 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 4 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 4 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
माइंस इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा आयोग ने बताया है शैक्षणिक योग्यता बराबर होने की स्थिति में प्रादेशिक सेना में दो साल की सेवा या राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का 'B' प्रमाण पत्र हासिल करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए और वेतन कितना मिलेगा?
आयु सीमा: परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आयोग ने बताया है कि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी। वेतनमान: माइंस इंस्पेक्टर का पद समूह 'C' का है और इसके लिए पे मैट्रिक्स लेवल-7 (रुपये 44900 से 142400) निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 300 अंक की होगी और इसके लिए उम्मीदवार को दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में पदों की संख्या से 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें 200 अंक की परीक्षा दो घंटे में पूरी करनी होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों को माइंस इंस्पेक्टर के पद पर चयनित किया जाएगा।
माइंस इंस्पेक्टर पद के लिए कितना होगा आवेदन शुल्क?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को आयोग की तरफ से निर्धारित 125 रुपये का शुल्क भी भरना होगा। वहीं, राज्य के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन टैब पर जाएं, यहां उम्मीदवार के सामने नई विंडो खुल जाएगी। अब यहां उम्मीदवार माइंस इंसपेक्टर के पद का चयन करें और रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।