
कोरोना वायरस: बढ़ते संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में स्कूलों के लिए नई गाइडलाइंस, मास्क अनिवार्य
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस की चौथी लहर की आशंका और संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण योगी सरकार अलर्ट हो गई है।
स्थिति को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं।
राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस में सभी स्कूलों में सख्ती के साथ मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
सैनिटाइजेशन
छात्रों को हैंडवॉश और सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूलों में मिलेगा प्रवेश
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के छात्रों को हैंडवॉश और सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
गाइडलाइंस में यह स्पष्ट किया गया है कि अगर स्कूल में किसी भी अध्यापक, छात्र या कर्मचारी को बुखार, खांसी, जुखाम से संबंधित लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर के परामर्श के साथ उसे घर पर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
मास्क
बिना मास्क लगाए उत्तर प्रदेश के स्कूलों में नहीं मिलेगा प्रवेश
राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, स्कूल में प्रवेश करने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इनमें कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के स्कूलों में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ के स्कूलों में विशेष सावधानी बरतते हुए सभी शिक्षकों, छात्रों और अन्य सभी स्टाफ के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क लगाए स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जिम्मेदारी
प्रोटोकॉल्स की निगरानी के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से इस संबंध में शनिवार को जारी किया गए शासनादेश में कहा गया कि प्रोटोकॉल्स की निगरानी और उनका पालन कराने का दायित्व जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक और मंडल में संयुक्त शिक्षा निदेशक का होगा।
शुक्ला ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करने का निर्देश दिया है।
जानकारी
उत्तर प्रदेश बना सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाला राज्य
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी है कि वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश देश का श्रेष्ठ राज्य बन गया है। राज्य में 31 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लग गई हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति क्या है?
बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 226 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
गौतमबुद्ध नगर में 126, गाजियाबाद में 46 और लखनऊ में 17 नए पॉजिटिव केस सामने आए।
प्रदेश का रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है और वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 1,122 सक्रिय मामले हैं।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 1,25,940 सैंपल की जांच की गई।