IIFT ने शुरू किया मैनेजमेंट में पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम, जानें योग्यता
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) ने मैनेजमेंट में पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम शुरू किया है। यह नया कार्यक्रम शैक्षणिक वर्ष 2022-27 के लिए आंध्र प्रदेश के काकीनाडा परिसर में शुरू किया गया है। संस्थान के अनुसार, "यह पाठ्यक्रम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बनाया गया है और इसका उद्देश्य युवा पेशेवरों को प्रबंधन और निर्णय लेने का कौशल प्रदान करना है ताकि विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के साथ प्रबंधन शिक्षा को एकीकृत किया जा सके।"
IPMAT के स्कोर के आधार पर होगा छात्रों का चयन
IIFT ने इस कोर्स में एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि नए कार्यक्रम के लिए आवेदकों का चयन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर की तरफ से आयोजित IPMAT 2022 के स्कोर के आधार पर होगा। संस्थान ने कहा कि चयन प्रक्रिया IPMAT प्रवेश परीक्षा के स्कोर, कक्षा 10 की शैक्षणिक योग्यता और लिंग विविधता पर आधारित होगी। इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह से शुरू होगी।
छात्र को पांच साल में मिलेंगी दो डिग्रियां
इस कोर्स के पांच सालों में से पहले तीन साल 160 क्रेडिट के साथ सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित होंगे, जबकि बाद के दो साल 120 क्रेडिट के साथ ट्राइमेस्टर सिस्टम (प्रचलित MBA कोर्स संरचना के अनुसार) पर आधारित होंगे। इस तरह कुल 280 क्रेडिट होंगे। इस कोर्स के पहले तीन साल पूरे करने वाले छात्रों को एक डिग्री (BBA बिजनेस एनालिटिक्स) दी जाएगी। कोर्स पूरा करने वाले छात्रों को BBA बिजनेस एनालिटिक्स और MBA इंटरनेशनल बिजनेस डिग्री दी जाएगी।
IIFT में एडमिशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
मैनेजमेंट के इस पांच वर्षीय एकीकृत कोर्स में छात्रों की संख्या लगभग 40 होगी। उम्मीदवार का गणित-कला, गणित-वाणिज्य या गणित-विज्ञान विषय के साथ 2020 या 2021 में 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा 2022 में कक्षा 12 की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 10 में उम्मीदवार का 60 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।
इस कोर्स की फीस कितनी होगी?
पांच साल के इस कोर्स के पहले तीन सालों की फीस करीब 4 लाख रुपये (प्रति साल) है। वहीं चौथे और पांचवें वर्ष के लिए कोर्स की फीस उस साल में MBA इंटरनेशनल बिजनेस की फीस के आधार पर ली जाएगी। बता दें कि यह कोर्स पूरी तरह से रेसिडेंशियल है और छात्रावास की सुविधा लेने के लिए छात्रों को अलग फीस जमा करनी होगी। इस फीस की जानकारी छात्र का चयन होने के बाद दी जाएगी।
IIFT से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीखें कर लें नोट
बता दें कि IPMAT के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मई को समाप्त हो जाएगी और IIFT के इस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जून को समाप्त होगी। इसके बाद IIM इंदौर IPMAT का आयोजन 2 जुलाई को करेगा।