CBSE Exam 2019: इन मोबाइल ऐप्स से करें 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी
CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा छात्रों को कठिन लगती है, लेकिन अगर वे कड़ी मेहनत और सही तैयारी करते हैं तो उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए विज्ञान मुख्य विषयों में से एक है। ऐसे में अगर आप कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से समझ लें तो इसमें उच्च स्कोर कर सकते हैं। आइये जानते है उन मोबाइल ऐप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल कर के आप 10वीं विज्ञान की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
BYJU'S, सर्वोत्तम शैक्षणिक ऐप्स में से एक है
BYJU'S भारत में सबसे अच्छे ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्मों में से एक है। इसकी मोबाइल ऐप CBSE परीक्षा तैयारी के लिए सबसे पसंदीदा ऐप्स में से एक है। कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय की तैयारी के लिए BYJU'S विषय विशेषज्ञों के द्वार मुफ्त स्टडी मटेरियल, मॉडल पेपर, पिछले साल के प्रश्न पत्र, अध्याय अनुसार परीक्षण सामग्री प्रदान करती है। साथ ही छात्र विभिन्न कॉन्सेप्ट के बारे में अच्छी तरह से समझने के लिए ऐप पर वीडियो भी देख सकते हैं।
EduRev ऐप भी प्रदान करती है अच्छी तैयारी सामग्री
लोकप्रिय ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफॉर्म EduRev की 'CBSE Class 10 App' CBSE बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी के लिए अच्छी ऐप है। यह ऐप आवश्यक अध्ययन सामग्री को एक रोचक और इंटरैक्टिव तरीके से प्रदान करती है और छात्रों को कॉन्सेप्ट आसान और चरण-दर-चरण तरीके से समझाने में मदद करती है। साथ ही ये ऐप विज्ञान नोट्स, अभ्यास परीक्षण, प्रश्न बैंक, टॉपिक के अनुसार क्विज, पिछले प्रश्न पत्र, मुफ्त वीडियो व्याख्यान इत्यादि भी प्रदान करती है।
CBSE 10वीं के लिए विषय अनुसार ऐसे करें तैयारी
अगर आप CBSE 10वीं की परीक्षा में टॉप करना चाहते हैं या 90% से अधिक अंक लाना चाहते हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के साथ अपनी तैयारी करनी होगी। CBSE 10वीं के लिए विषय अनुसार तैयारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
इस ऐप से भी करें तैयारी
कौशिक खंभाडिया द्वारा 'Class 10 CBSE Board' मोबाइल ऐप भी एक अच्छी ऐप है जो विज्ञान के साथ-साथ कक्षा 10वीं के लगभग सभी विषयों के लिए उपयोगी सामग्री प्रदान करती है। ये ऐप अन्य आवश्यक सामग्री के साथ CBSE सेलेबस, सॉल्व किए हुए पिछले साल के परीक्षा प्रश्न पत्र, अध्याय अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न भी प्रदान करती है। इतना ही नहीं यह अडैप्टिव लर्निंग के लिए लेक्चर के मुफ्त वीडियो व्याख्यान भी प्रदान करती है।
MarkSharks ऐप से करें विज्ञान और गणित की तैयारी
MarkSharks की 'CBSE 10th Class- Maths & Science Education App' विज्ञान विषय की परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी ऐप है। ये ऐप छात्रों को मजेदार तरीके से कॉन्सेप्ट को सीखने और समझने में मदद करती है। इसमें कक्षा 10वीं के सभी विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी को शामिल किया गया है। यह कई इंटरैक्टिव अभ्यास, ऑनलाइन परीक्षण, हल किए गए CBSE प्रश्न पत्र, अभ्यास प्रश्न, तैयारी के लिए नोट्स आदि प्रदान करता है।
इस क्विज ऐप के साथ करें अपने ज्ञान का परीक्षण
QuizNext छात्रों के लिए अध्याय अनुसार अपने ज्ञान का परीक्षण करने के लिए अच्छी ऐप है। यह कक्षा 6-10 के CBSE और ICSE बोर्ड के छात्रों के लिए एक अच्छी ऐप है। छात्र इससे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अभ्यास कर सकते हैं।