CTET 2018: उमड़ी भीड़ के कारण परीक्षार्थियों का पेपर छूटा, जल्द ही जारी होगी आसंर की
कल देशभर के 92 शहरों में CBSE द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सफलता पूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में लगभग 16 लाख से भी ज़्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। खबरों के अनुसार वाराणसी में परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे उन्हें पेपर से ज्यादा यातायात व्यवस्था के कारण परेशानी हुई। परीक्षार्थी केन्द्रों पर समय से नहीं पहुंच सके, जिससे उनकी परीक्षा छूट गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद वे पैदल ही रेलवे स्टेशन की ओर जाते दिखे।
विद्यालय के पते में पिन कोड गलत होने के कारण छात्रों ने किया हंगामा
जगरदेवपुर के एक विद्यालय के पते में पिनकोड सही नहीं था। जिस कारण कई परीक्षार्थी दूसरे विद्यालय पहुंच गए और फिर वहां से उन्हें सही पता मिल सका। जब तक वे सही जगह पहुंचे तब तक उनकी परीक्षा छूट गई। उन्होंने बहुत अनुरोध किया, लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने काफी हंगामा किया, बाद में उन्हें शांत कराया गया। उनमें से कुछ ने दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दी।
इस साल का पेपर था आसान
CTET 2018 परीक्षा का माध्यम आसान से थोड़ा कठिन था। अगर हम पिछली परीक्षा से तुलना करें तो इस वर्ष की परीक्षा आसान थी। चाइल्ड डेवलपमेंट अनुभाग थोड़ा कठिन था और लर्निंग एंड पेडागोजी विषयों से कई सवाल पूछे गए थे। विज्ञान और गणित भी थोड़े कठिन थे एवं अधिकांश प्रश्न अर्थमेटिक और बायोलॉजी से पूछे गए थे। सोशल स्टडीज का भाग भी थोड़ा कठिन था एवं राजनीतिक विज्ञान और भूगोल से अधिकांश प्रश्न पूछे गए थे।
मार्कशीट और योग्यता प्रमाणपत्र भेजे जाएंगे डिजिटल लॉकर एकांउट में
अगर आपने CTET 2018 परीक्षा दी है तो आपको ये भी बता दें कि CBSE ने बताया है कि CTET 2018 परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाणपत्र उनके डिजिटल लॉकर एकांउट में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। ये मार्कशीट और प्रमाणपत्र डिजिटली साइन किए गए होंगे और ये कानूनी रूप से IT एक्ट के तहत मान्य होंगे। इसके साथ उनकी सिक्यूरिटी और बढ़ाने के लिए सभी प्रमाण पत्रों में QR कोड भी होगा।
जल्द जारी होगी आंसर की
पेपर-1 के लिए 12 लाख 56 हज़ार 98 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि पेपर-2 के लिए 10 लाख 66 हज़ार 728 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अगर हम अंग्रेजी भाषा को देखें तो इस साल अनुभाग में कोई बड़ा बदलाव नहीं था। इस साल का पैसेज लंबा था। उम्मीद का जा रही है कि जल्द ही उत्तर कुंजी (आंसर की) जारी की जाएगी। खबरों के अनुसार इस सप्ताह उत्तर कुंजी वेबसाइट www.ctetnic.in पर जारी की जाएगी।