गुजरात पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2018 का पेपर हुआ लीक, रद्द की गई परीक्षा
कल यानी कि 02 दिसंबर, 2018 को गुजरात पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2018 के लिए परीक्षा आयोजित होने वाली थी। परीक्षा होने से पहले ही पेपर लीक हो गया। जिस कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। लगभग 8.75 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बाद भी पेपर लीक हो गया। परीक्षा 03:00 PM से शुरू होने वाली थी। गुजरात के लगभग 2,440 केन्द्रो पर परीक्षा का आयोजन किया जाना था।
परीक्षा आयोजित होने से कुछ समय पहले ही हुई रद्द
परीक्षा लोकरक्षक भर्ती बोर्ड (LRB) के चेयरमैन विकास सहाय ने कहा कि परीक्षा आयोजित करने के कुछ घंटों पहले ही रद्द कर दी गई थी। साथ ही सहाय ने कहा, "किसी ने मुझे जवाबों की एक सूची भेजी थी, और वे परीक्षा के लिए निर्धारित प्रश्नों के उत्तर ही थे।" उन्होंने कहा, "अब तक हमारे पास कोई जानकारी नहीं है कि पेपर कहाँ से लीक हुआ।" प्रश्न-पत्रों को स्टोर करने के लिए प्रत्येक जिले में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, "बीजेपी सरकार गुजरात के युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है। अगर सरकार भ्रष्टाचार किए बिना एक परीक्षा भी नहीं ले सकती है तो सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।" साथ ही उन उम्मीदवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जो परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे और वहां पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि परीक्षा रद्द कर दी गई है।
अब कब होगी परीक्षा
अभी तक ऐसी कोई भी खबर नहीं आई है कि रद्द हुई परीक्षा को कब आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले थे वे तिथि का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही परीक्षा के लिए तिथि जारी की जाएगी।