
जारी हुई ICSE, ISC बोर्ड 2019 की डेटशीट, 04 फरवरी से होगी परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल
क्या है खबर?
आज यानी कि 03 दिसंबर, 2018 को भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (CISCE) ने 2019 में होने वाली परीक्षा के लिए टाइम टेबल (डेटशीट) जारी कर दिया है।
ये टाइम टेबल ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) परीक्षा 2019 के लिए जारी किया है।
टाइम टेबल को ICSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाकर टामइ टेबल देख सकते हैं। साथ ही भविष्य के लिए डाउनलोड करके भी रख सकते हैं।
25 मार्च
25 मार्च तक चलेगी परीक्षा
छात्रों को बता दें कि ISC की पहली परीक्षा 04 फरवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी और आखिरी परीक्षा 25 मार्च को आयोजित की जाएगी।
ICSE परीक्षा 22 फरवरी, 2019 से शुरू हो जाएंगी और आखिरी परीक्षा 25 मार्च को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। ISC की पहली शिफ्ट 09:00 AM और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 02:00 PM पर होगी।
ICSE की पहली शिफ्ट 9:00 AM और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 11:00 AM पर होगी।
पहला पेपर
छात्रों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा 15 मिनट का अधिक समय
ISC की परीक्षा देने वाले छात्रों को बता दें कि उनकी पहली परीक्षा आर्ट पेपर 3 है और आखिरी परीक्षा गृह विज्ञान पेपर 1 (सिद्धांत)/ ज्यामितीय और मैकेनिकल ड्राइंग/ ज्यामितीय और भवन ड्राइंग की होगी।
ICSE की पहली परीक्षा इंग्लिश भाषा - इंग्लिश पेपर 1 की होगी और आखिरी परीक्षा बायोलॉजी - साइंस पेपर 3 होगी।
टाइम टेबल पर सूचित समय के अलावा, छात्रों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
डाउनलोड
ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल
छात्र को टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको 'Click to view The Timetables for ICSE and ISC 2019 Examination' लिखा दिखेगा।
इस पर क्लिक करें। आपके सामने टाइम टेबल खुलकर आ जाएगा। आप टाइम टेबल डाउनलोड करके रख सकते हैं।
भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद, तीन परीक्षाएं कराती है। जो ICSE (10वीं), ISC (12वीं) और CVE (सर्टिफिकेट फॉर वोकेशनल एजुकेशन) 12वीं है।
जानकारी
ICSE और ISC टाइम टेबल यहां से डाउनलोड करें।
हमने उम्मीदवार की सुविधा के लिए टाइम टेबल यहां दिया है आप यहां क्लिक करके टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ICSE और ISC का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।