CTET 2018: कल होने वाली परीक्षा के लिए जरूर लेकर जाएं ये दस्तावेज़
कल यानी कि 9 दिसंबर को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित करने वाला है। इसमें दो पेपर होते हैं। पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को पढ़ना चाहते हैं। पेपर 2 में वे शामिल होते हैं जो कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को पढ़ना चाहते हैं। आइए जानते हैं, आपको किस समय और किन दस्तावेज़ों के साथ परीक्षा में शामिल होना है।
सुबह 9:30 बजे से होगा पेपर 2
पेपर 1 और पेपर 2 अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित कराया जाएगा। अगर आप पेपर 2 में शामिल होने वाले हैं तो आपको बता दें कि पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और 12:00 बजे तक चलेगा। वहीं अगर हम पेपर 1 की बात करें तो पेपर 1 दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चलेगा। ये परीक्षा देशभर के 92 शहरों में बने 2,296 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी।
प्रवेश के लिए जरूर लेकर जाएं ये दस्तावेज़
उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा। उम्मीदवार को आधिकारिक वेेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बोर्ड द्वारा अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। आपको एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैध ID सबूत जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि ले जाना होगा।
CTET 2018 के लिए एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड
कल होने वाली परीक्षा के लिए आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की जरूरत है। आप CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेत हैं या आप यहां क्लिक करके सीधा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा से एक दिन पहले ऐसे करें तैयारी
अब आप बस अभ्यास प्रश्न पत्र के जरिए प्रैक्टिस कर सकते हैं। आख़िरी समय में नोट्स और स्टडी मैटेरियल से रिविजन करें। CTET परीक्षा 2018 में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है, इसलिए आप हर प्रश्न को हल कर सकते हैं। अंत में हम बस आपसे यही कहेंगे कि आप सब तनाव से दूर रहें। सुबह परीक्षा के लिए जो कुछ ले जाना है, रात को ही रख लें और समय से सोकर सुबह फ्रेश मूड में परीक्षा दें।