CBSE 12वीं रिजल्ट: दिव्यांशी ने स्कोर किए 600/600 नंबर, तुषार के आए 500/500
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार, 13 जुलाई को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा अच्छा रहा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने सभी विषयों में 100 में से 100 नंबर प्राप्त कर अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिय, वहीं उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले तुषार ने भी 500 में से 500 नंबर प्राप्त किए।
अपने रिजल्ट को देखकर आश्चर्यचकित हैं दिव्यांशी
दिव्यांशी लखनऊ के नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने आर्ट स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षाएं दी थी। उनके अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, बीमा और अर्थशास्त्र में 100 में से 100 नंबर आए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार दिव्यांशी का कहना है कि यह अविश्वसनीय है। वह अपने रिजल्ट को देख आश्चर्यचकित हैं। बता दें कि दिव्यांशी ने केवल भूगोल का पेपर नहीं दिया था, क्योंकि वह कोरोना वायरस के कारण रद्द हो गया था।
माता-पिता और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
दिव्यांशी के पिता एक व्यापारी हैं और मां गृहिणी हैं। दिव्यांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके शिक्षकों ने पूरे साल उनका मार्गदर्शन किया और वे अपने माता-पिता के कारण एक व्यवस्थित टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करने में सक्षम रहीं। इन दोनों वजह से वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर अच्छे नंबर लाने में सफल हो पाईं हैं।
"दिव्यांशी ने किया गौरवान्वित"
CBSE की क्षेत्रीय अधिकारी (RO) श्वेता अरोड़ा ने कहा कि प्रयागराज रीजन में दिव्यांशी के सबसे ज्यादा नंबर हैं। इन्होंने छह विषयों में से पांच विषयों की परीक्षा दी थी। दिव्यांशी के स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि वे उनकी उपलब्धि पर आश्चर्यचकित हैं। उन्हें भरोसा था कि वह टॉप करेंगी, लेकिन इतने अच्छे नंबर की उम्मीद नहीं थी। वहीं स्कूल के प्रबंधक सुधीर हलवासिया ने कहा कि दिव्यांशी ने उन्हें गौरवान्वित किया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में इतिहास से ग्रेजुएशन करने के लिए किया आवेदन
अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए दिव्यांशी ने कहा कि उन्होंने रिवीजन और मॉक टेस्ट पर अपना ध्यान केंद्रित किया, जिससे उन्हें बेहतर स्कोर करने में मदद मिली। पढ़ाई के साथ-साथ दिव्यांशी ने सोने के लिए भी पर्याप्त समय दिया और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा। आगे की पढ़ाई के बारे में दिव्यांशी ने कहा कि वे इतिहास पढ़ना चाहती हैं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में इतिहास से BA ऑनर्स करने के लिए आवेदन किया है।
दिव्यांशी के अलावा तुषार सिंह के भी आए सभी विषयों में 100 में से 100 नंबर
दिव्यांशी के अलावा बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र तुषार सिंह ने भी सभी विषयों में 100 में से 100 नंबर प्राप्त किए हैं। तुषार ने 12वीं में किसी भी विषय की ट्यूशन नहीं ली थी। इसके बावजूद उन्होंने अपने स्कूल में टॉप किया है। इंडिया टुडे से बात करते हुए तुषार ने कहा कि उन्होंने तैयारी के लिए कोई अलग से योजना नहीं बनाई थी। वे दिन में सात घंटे पढ़ाई करते थे।
बनना चाहते हैं IAS अधिकारी
तुषार ने कहा कि वे इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया का यूज भी करते थे और पढ़ाई से ब्रेक लेने के लिए टीवी भी देखते थे। भविष्य के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास में BA की पढ़ाई करना चाहते हैं और एक भारतीय प्राशसनिक सेवा (IAS) अधिकारी बनना चाहते हैं। तुषार के रिजल्ट ने न केवल उनके माता-पिता को बल्कि उनके शिक्षकों को भी गौरवान्वित कर दिया है।
इस साल 88.78% छात्रों ने पास की परीक्षा
इस साल CBSE बोर्ड पुरीक्षा के लिए कुल 12,03,595 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 11,92,961 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और 10,59,080 छात्र पास हुए हैं। य़ानी पास प्रतिशित 88.78% रहा है, जो कि पिछले साल से 5.38% ज्यादा है। वहीं लड़कियों ने लड़को को पीछे छोड़ दिया है। 12वीं में कुल 92.15% लड़िकयां और 79.40% लड़के पास हुए हैं। वहीं 66.67% ट्रांसजेंडरों ने परीक्षा पास की है।