उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा: नंबर से असंतुष्ट हैं तो 24 जुलाई तक ऐसे भरें स्क्रूटनी फॉर्म
उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 27 जून को जारी कर दिया गया है। कई छात्रों ने अपनी उम्मीद से ज्यादा नंबर प्राप्त कर टॉप किया है। वहीं कई ऐसे भी हैं, जिनका रिजल्ट उनकी उम्मीद के अनुसार नहीं आया है। अगर आप भी परीक्षाओं में प्राप्त अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा दिए जा रहे स्क्रूटनी का विकल्प अपना सकते हैं। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।
भर सकत हैं स्क्रूटनी फॉर्म
स्क्रूटनी के जरिए छात्र उस विषय की कॉपी की दोबार जांच करा सकते हैं, जिसके नंबर से वे अंसतुष्ट हैं और उन्हें लगता है कि उसमें उनके अधिक नंबर आने चाहिए थे। बोर्ड की सचिन नीना श्रीवास्तव के अनुसार स्क्रूटनी फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। छात्रों के पास इन्हें भरने के लिए 22 जुलाई तक का समय है। इसके बाद किसी भी छात्र के द्वारा किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
देनी होगी आवेदन फीस
इसके लिए छात्रों से आवेदन फीस भी ली जाएगी। उन्हें प्रति पेपर 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। साथ ही ध्यान दें कि किसी भी विषय की प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षा दोनों के लिए लिए अलग-अलग फीस देनी होगी।
इस साल इतने बच्चों ने पास की परीक्षा
इस साल 10वीं और 12वीं दोनों के टॉपर्स एक ही कॉलेज बागपत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज के हैं। 10वीं में रिया ने 96.67% नंबर और 12वीं में अनुराग ने 97% नंबर के साथ टॉप किया है। वहीं 10वीं में कुल 83% और 12वीं में 74% छात्रों ने परीक्षा पास की है। साथ ही बता दें कि 10वीं में 79.88% लड़कों और 87.29% लड़कियों ने और 12वीं में 68.88% लड़कों ने और 87.29% लड़कियों ने परीक्षा पास की है।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब जिस क्लास के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर टैप करें। इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें। अब सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। इसके बाद आपको भरे हुए ऑनलाइन फॉर्म को शुल्क की रशीद के साथ अपने क्षेत्र से संबंधित बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में पंजीकृत डाक से भेज दें।
यहां से करें आवेदन
स्क्रूटनी फॉर्म भरने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर बस एक टैप कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी फॉर्म भरने के लिए यहां टैप करें।