अनुसूचित जाति के छात्रों को मिलती हैं ये बेहतरीन स्कॉलरशिप
क्या है खबर?
आज भी हमारे देश में जाति के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव देखने को मिलता है। इसे दूर करने के लिए पिछड़ी जाति के बच्चों का शिक्षित होना जरूरी है ताकि वे सबके बराबर आ सकें।
हालांकि, ऐसे वर्गों के परिवार की आर्थिक स्तिथि अच्छी न होने के कारण कई बच्चे अशिक्षित रह जाते हैं।
इस कारण अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को शिक्षा देने और आगे बढ़ाने के लिए कई स्कॉलरशिप दी जाती हैं।
#1
टॉप क्लास स्कॉलरशिप स्कीम
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए टॉप क्लास स्कीम के तहत हर साल 1,500 स्कॉलरशिप्स दी जाती हैं।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कर चुके और किसी फुल टाइम डिग्री कोर्स में प्रेवश लेने वाले छात्र इसके लिए अगस्त-नवंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनके परिवार की आय 6,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए।
इसके तहत ट्यूशन फीस, रहने का खर्चा और किताबें आदि दी जाती हैं।
#2
प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर प्रोफेशनल कोर्सेस करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप देता है।
इसके लिए प्रोफेसनल कोर्स के पहले वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र योग्य हैं।
इस स्कीम के तहत हर साल 1,000 छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ उठाने का मौका मिलता है। इसमें चयनित छात्रों को 7,800 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। इसके लिए दिसंबर से जनवरी के बीच आवेदन कर सकते हैं।
#3
प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप के तहत दिल्ली के 9वीं और 10वीं में पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ दिया जाता है।
किसी सरकारी स्कूल या केंद्र और राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ाई कर रहे छात्र इसके लिए पात्र हैं। इसके साथ ही छात्रों के परिवार की आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
इसके लिए दिसंबर से जनवरी के बीच आवेदन किए जा सकते हैं। इसमें प्रति माह 750 रुपये तक और अन्य लाभ मिलते हैं।
#4
ONGC स्कॉलरशिप
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) लिमिटेड अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप देता है।
यह ग्रेजुएट इंजीनियरिंग, MBBS, मास्टर इन जियोलॉजी और जियोफिजिक्स और MBA जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस के पहले वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए है। ये कोर्से कर रहे छात्रों के योग्यता परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशित नंबर होने चाहिए।
इसके तहत 48,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। इसके लिए सितंबर से अक्टूबर के बीच आवेदन कर सकते हैं।
#5
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
दिल्ली के अनुसूचित जाति वर्ग के वे छात्र जो पोस्ट मैट्रिक स्तर यानी 11वीं में पढ़ाई कर रहे हैं इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र है।
इसके साथ ही वे भारत में एक सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ाई कर रहे हों और उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
इसके तहत 1,200 रुपये तक प्रति माह दिए जाते हैं। इसके लिए दिसंबर से फरवरी के बीच आवेदन कर सकते हैं।