बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन वेबसाइट्स से डाउनलोड करें सैंपल पेपर
15 फरवरी से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आोजन किया जा रहा है। परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सही तैयारी का होना बहुत जरुरी है और अच्छी तैयारी के लिए रिवीजन करना बहुत जरुरी है। रिवीजन करने के लिए आप सैंपल पेपर हल कर सकते हैं। इससे आपका रिवीजन भी होगा और आपको प्रश्नों के प्रकार आदि का भी पता चलेगा। सैंपल पेपर आप इन वेबसाइट्स से प्राप्त कर सकते हैं।
BYJU'S से डाउनलोड करें सैंपल पेपर
10वीं और 12वीं के लिए हल साल बोर्ड परीक्षा के आयोजन से कुछ महीने पहले सैंपल पेपर जारी किए जाते हैं। BYJU'S परीक्षा की तैयारी के लिए एक अच्छा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। वेबसाइट के साथ-साथ इसकी ऐप भी उपलब्ध है। छात्र तैयारी के साथ-साथ आप यहां से बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र यहां सैंपल पेपर के साथ-साथ मार्किंग स्कीम भी डाउनलोड कर सकते हैं।
mycbseguide.com की लें मदद
छात्रों के बीच बोर्ड परीक्षा की तैयारी और सैंपल पेपर के लिए mycbseguide.com भी एक लोकप्रिय वेबसाइट है। यह लगभग सभी विषयों के लिए फ्री में स्टडी मैटेरियल और सैंपल पेपर ऑफर करती है। यह 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए फ्री में और पेड दोनों तरह से सैंपल पेपर ऑफर करता है। इसकी ऐप भी काफी लोकप्रिय है। इसकी वेबसाइट पर पिछले कई सालों के सैंपल पेपर सॉल्यूशन के साथ उपलब्ध हैं।
Vedantu से प्राप्त करें सैंपल पेपर
Vedantu देश में एक और लोकप्रिय ऑनलाइन ट्यूटरिंग प्लेटफॉर्म है, जो छात्रों के लिए स्टडी मैटेरियल के साथ-साथ सैंपल पेपर भी ऑफर करती है। यहां CBSE 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल पेपर पर उपलब्ध हैं, जिन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही यहां पिछले साल के प्रश्न पत्र आदि भी उपलब्ध हैं। साथ ही आप यहां से NCERT सॉल्यूशन भी प्राप्त कर सकते हैं।
यहां से डाउनलोड करें सैंपल पेपर
बोर्ड परीक्षा की और भी अच्छी तैयारी करने के लिए आप tiwariacademy.com से सभी विषयों के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर पिछले कई साल के सैंपल पेपर उपल्बध हैं। इसके साथ ही आप यहां से मार्किंग स्कीम, पिछ्ले साल के प्रश्न पत्र और सॉल्यूशन भी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर NCERT Textbooks सॉल्यूशन भी हैं। इससे आपकी तैयारी और भी प्रभावी हो जाएगी।
बोर्ड भी जारी करता है सैंपल पेपर
ऊपर बताई गईं अन्य वेबसाइट्स के अलवा बोर्ड भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर cbseacademic.nic.in पर सैंपल पेपर जारी करता है। छात्रों को CBSE द्वारा जारी मार्किंग स्कीम को समझना चाहिए। छात्र आधिकारिक वेबसाइट से फ्री में सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।