लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू महासभा के पूर्व नेता और हिंदू समाज पार्टी के संस्थापक कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पहले खबरें आई थीं कि तिवारी को गोली मारी गई है। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि उनका गला रेता गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए बदमाश मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे।
घटना को अंजाम देकर फरार हुए हमलावर
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। एक हमलावर ने भगवा कपड़े पहने हुए थे। हमले के बाद तिवारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मान रही है कि हमलावर तिवारी के जानने वाले हो सकते हैं। पुलिस ने घटनास्थल से एक रिवॉल्वर भी बरामद किया है। लखनऊ के SP ने बताया कि हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
तिवारी के दफ्तर में दिया गया घटना का अंजाम
विवादित बयान के कारण गिरफ्तार हुए थे तिवारी
तिवारी 2015 में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में घिरे थे। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत पर चल रहे तिवारी पर लगे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धारा हटाई थी।
राज्य की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
तिवारी की हत्या उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। पिछले लगभग एक महीने में यह राज्य में चौथे दक्षिणपंथी नेता की हत्या है। शुक्रवार को हुई घटना से पहले देवबंद में 8 और 13 अक्टूबर को दो भाजपा नेताओं धारा सिंह और चौधरी यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी। इन घटनाओं के अलावा बस्ती में भी भाजपा के स्थानीय नेता कबीर तिवारी की हत्या की गई थी।