
स्कूल के छात्रों को मिलती हैं ये पांच बेहतरीन सरकारी स्कॉलरशिप
क्या है खबर?
समय के साथ-साथ पढ़ाई बहुत मंहगी होती जा रही है और हर कोई स्कूलों और पाठ्यक्रमों की फीस नहीं भर पाता है।
इसके कारण कुछ प्रतिभाशाली छात्र अपने सपनों को पूरा करने में असफल हो जाते हैं, लेकिन ऐसे छात्रों के सपनों को पंख लगाने के लिए सरकार कई स्कॉलरशिप ऑफर करती है। जिनके जरिए आप अपनी पढ़ाई और सपने पूरे कर सकते हैं।
आज हमने इस लेख में स्कूल के छात्रों के लिए कुछ बेहतरीन स्कॉलरशिप बताई हैं।
#1
इस स्कॉलरशिप के तहत मिलते हैं 12 हजार रुपये
डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी द्वारा स्कूली छात्रों को नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप दी जाती है।
इस स्कॉलरशिप के लिए 9वीं में पढ़ाई करने वाले और 8वीं में कम से कम 55 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
एक टेस्ट के जरिए स्कॉलरशिप के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आवेदन अगस्त से नवंबर के बीच शुरू होती है।
छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होता है।
#2
NTSE के जरिए प्राप्त करें स्कॉलरशिप
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) द्वारा पूरे देश में नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE) का आयोजन किया जाता है। परीक्षा का आयोजन दो स्तर स्टेट और नेशनल स्तर पर किया जाता है।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले छात्र को ये स्कॉलरशिप दी जाती है। स्कॉलरशिप के तहत चयनित छात्रों को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त से सितंबर के बीच शुरू होगी।
#3
CBSE देता है ये स्कॉलरशिप
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भी स्कूल की छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। ये स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए होती है, जो अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं।
10वीं और 12वीं में पढ़ाई करने वाली छात्राओं का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है।
10वीं में 60 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने वाली और आगे की पढ़ाई CBSE स्कूल से करने वाली छात्राएं इस स्कॉलरशिप की पात्र हैं।
चयनित छात्राओं को 500 रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाती है।
#4
ये स्कॉलरशिप भी है काफी लाभकारी
भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले छात्रों को ये स्कॉलरशिप दी जाती है।
मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और क्रिश्चियन समुदाय के पहली क्लास से लेकर 10वीं तक में पढ़ाई करने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए अंतिम क्लास में आपके कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्रों को भारत सरकार द्वारा एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, मेंटेनेंस अलाउएंस दिया जाएगा।
#5
प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन
डिपार्टमेंट ऑफ एंपावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटीज द्वारा 9वीं या 10वीं पढ़ाई करने वाले और दिव्यांग छात्रों को प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए 40 प्रतिशत नंबर से ज्यादा दिव्यांग हैं। साथ ही इनके परिवार की आय 2.50 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को टेनेंस अलाउएंस, डिसेबिलिटी अलाउएंस और बुक ग्रांट मिलेगा।
इसके लिए योग्य छात्रों को अगस्त से नवंबर के बीच नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।