एक बार फिर राजनीति में उतरेंगे संजय दत्त, थामेंगे इस पार्टी का दामन
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं। लगभग 10 साल पहले समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होने वाले संजय दत्त अपना राजनीतिक सफर पूरा नहीं कर पाए थे। अब फिर से वो नेताओं की जमात में शामिल होने वाले हैं। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री महादेव जानकर ने कहा है कि संजय दत्त 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP) का दामन थामेंगे। RSP महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी है।
25 सितंबर को पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं संजय दत्त
जानकर ने कहा कि RSP अपने विस्तार के लिए फिल्म इंडस्ट्री की मदद लेने की सोच रही है। उन्होंने कहा, "हमने पार्टी का विस्तार करने के साथ-साथ फिल्म सेक्टर में काम करना भी शुरू किया है। इसके तहत संजय दत्त 25 अगस्त को RSP में शामिल हो रहे हैं।" महाराष्ट्र के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री जानकर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में इसकी घोषणा की। उन्होंने वीडियो भी चलाया जिसमें संजय दत्त उन्हें भाई कहकर संबोधित कर रहे थे।
भाजपा की सहयोगी है RSP
RSP 2014 के विधानसभा चुनावों के समय से महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग का हिस्सा है। RSP ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पिछली बार से अधिक सीटों की मांग की है।
2009 में लखनऊ लोकसभा से थे उम्मीदवार
संजय दत्त 2009 में सपा के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे, लेकिन अदालत ने शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वह पीछे हट गए थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें महासचिव बनाया, लेकिन उन्होंने इस पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया था। 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले फिर खबरें आई थीं कि वो चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन संजय दत्त ने इनका खंडन किया था।
राजनीति में सक्रिय रहा है संजय दत्त का परिवार
संजय दत्त का परिवार बॉलीवुड के अलावा राजनीति में भी सक्रिय रहा है। उनके दिवंगत पिता सुनील दत्त पूर्व पश्चिम मुबंई लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे। उन्होंने UPA सरकार के दौरान 2004-05 तक युवा मामले और खेल मंत्रालय का प्रभार संभाला था। संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हैं और वह भी सासंद रह चुकी हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में उन्होंने अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार भी किया था।