मध्य प्रदेश: वन रक्षक और जेल प्रहरी के 2,112 पदों पर होगी भर्ती, कैसे करें आवेदन?
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से वन विभाग और जेल विभाग में कुल 2,112 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।
इस भर्ती के जरिए वन रक्षक और जेल प्रहरी (कार्यपालिक) के पदों को भरा जाएगा।
भर्ती की अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 20 जनवरी, 2023 से की जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 3 फरवरी, 2023 रखी गई है।
आयुसीमा
दोनों विभागों की भर्ती में आवश्यक आयु सीमा?
MPESB के द्वारा निकाली गई इस भर्ती में न्यूनतम 18 और अधिकतम 33 वर्ष की आयु सीमा वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवारों के आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2023 से की जाएगी।
इसके अलावा आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार द्वारा लागू नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
यह आयु सीमा वन रक्षक और जेल प्रहरी दोनों पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों पर लागू होगी।
फीस
किसे देना होगा कितना आवेदन शुल्क?
मध्य प्रदेश वन विभाग और जेल विभाग के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली इस भर्ती में सामान्य वर्ग और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 560 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 310 रुपये का भुगतान करना होगा।
यह आवेदन शुल्क कियोस्क, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिग प्रक्रिया के माध्यम से देय होगा।
वन विभाग
वन विभाग की भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मापदंड?
वन विभाग के वन रक्षक और फील्ड गार्ड के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।
इसके अलावा जहां सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी होना आवश्यक है, वहीं, सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेमी होनी अनिवार्य है।
इसी तरह पुरुषों के सीने का फुलाव 79 से 84 सेमी होनी जरूरी है।
जेल विभाग
जेल विभाग में प्रहरी बनने के लिए आवश्यक योग्यता और शारीरिक मापदंड?
MPESB के द्वारा जेल विभाग में जेल प्रहरी के पदों पर आयोजित की जा रही इस भर्ती में शामिल होने वाली उम्मीदवारों का किसी भीमान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।
इसके अलावा प्रत्येक वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 165 सेमी और महिलाओं की 158 सेमी होना जरूरी है।
इसी तरह पुरुष उम्मीदवारों के बिना फुलाए सीने की माप 83 सेमी होनी जरूरी है।
तरीका
कैसे करना होगा आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के आधार से व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पंजीकृत होना जरूरी है।
आवेदन के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड भोपाल की वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर 'अभ्यर्थियों के लिए' वाले लिंक पर क्लिक करेें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को दर्ज करना होगा, हालांकि आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार का मौका भी दिया जाएगा।
इसके पश्चात आवेदन सब्मिट कर श्रेणीवार निर्धारित शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।