IBPS Recruitment 2021: आवेदन करने का आखिरी दिन आज, ऐसे करें अप्लाई
क्या है खबर?
IBPS (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी ऑफिसर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन है।
IBPS द्वारा गुरुवार यानी 14 अक्टूबर, 2021 को IT इंजीनियर (डेटा सेंटर), फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, IT डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर एंड टेस्टर (फ्रंटेंड व बैकएंड) समेत कई पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
ऐसे में उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in/career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
क्या है शैक्षिक योग्यता?
सहायक प्रोफेसर: स्नातकोत्तर में 55% के साथ सांख्यिकी में PhD या समकक्ष डिग्री। प्रासंगिक क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव। आयु: 32-45 वर्ष।
शोध सहयोगी: स्नातक में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मानव संसाधन में विशेषज्ञता के साथ मनोविज्ञान/शिक्षा/मनोवैज्ञानिक माप/साइकोमेट्रिक्स/प्रबंधन में स्नातकोत्तर। अकादमिक शोध में एक वर्ष का अनुभव। आयु: 21-30 वर्ष।
हिंदी अधिकारी: अंग्रेजी व हिंदी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव। आयु: 21-30 वर्ष।
IT इंजीनियर
IT से सम्बंधित पद
IT इंजीनियर (डेटा सेंटर): कंप्यूटर विज्ञान/IT में पूर्णकालिक BE/BTech डिग्री। प्रासंगिक क्षेत्र में तीन साल का अनुभव। आयु: 21 से 35 वर्ष।
IT डेटाबेस प्रशासक: पूर्णकालिक BE/BTech/MCA/MSc (IT)/MSc (कंप्यूटर विज्ञान) की डिग्री। संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव। आयु: 21 से 35 वर्ष।
सॉफ्टवेयर डेवलपर और परीक्षक: पूर्णकालिक BE/BTech/MCA/MSc (IT)/MSc (कंप्यूटर विज्ञान) की डिग्री। प्रासंगिक क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव। आयु: 21 से 35 वर्ष।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
होमपेज पर 'IBPS भर्ती 2021' के लिए निर्धारित लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करने के लिए अपना नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन पत्र भरें।
आवश्यक दस्तावेज जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
IBPS के अनुसार उम्मीदवारों को 1,000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
जानकारी
कब होगी परीक्षा?
IBPS की नोटिफिकेशन के अनुसार, अक्टूबर के अंत या नवंबर महीने में ही इसका ऑनलाइन एग्जाम आयोजित किया जा सकता है। हालांकि, कोरोना के चलते परीक्षा के महीने में बदलाव भी हो सकता है। इसलिए समय-समय पर IBPS की वेबसाइट जांचते रहना चाहिए।