
IBPS क्लर्क 2021 के लिए निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS), क्लर्क 2021 भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 अक्तूबर, 2021 को समाप्त होने वाली है।
इच्छुक उम्मीदवार IBPS की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
IBPS द्वारा इस भर्ती के जरिए 7,855 क्लर्क पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इस नौकरी को पाने के लिए आपको प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पास करके मेरिट लिस्ट में जगह बनानी होगी।
योग्यता
योग्यता और आवेदन शुल्क
योग्यता:- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क:- जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। SC, ST और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 175 रुपये है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन प्लेटफार्म से जमा किया जा सकता है।
परीक्षा पैटर्न
IBPS प्रीलिम्स और मेन्स का परीक्षा पैटर्न
प्रीलिम्स:- प्रीलिम्स में 100 प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और परीक्षा करने के लिए 60 मिनट मिलेंगे। प्री-एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल के 35 प्रश्न और रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।
मेन्स:- मुख्य परीक्षा में फाइनेंशियल अवेयरनेस के 50 प्रश्न, अंग्रेजी के 40 प्रश्न, रिजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीड्यूड के 50 प्रश्न और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। 200 अंकों के पेपर में 190 सवाल होंगे और 160 मिनट का समय मिलेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
IBPS क्लर्क 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां
IBPS क्लर्क PET एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- नवंबर 2021
IBPS क्लर्क PET की तिथि- नवंबर 2021
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- नवंबर/दिसंबर 2021
IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की तिथि- दिसंबर 2021
प्रीलिम्स रिजल्ट- दिसंबर 2021 या जनवरी 2022
IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- दिसंबर 2021 या जनवरी 2021
IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2021 की तिथि- जनवरी-फरवरी 2022
IBPS क्लर्क प्रोविजनल अलोटमेंट- अप्रैल 2022
आवेदन
क्या है आवेदन का तरीका?
आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा।
यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें।
इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी और आवेदन का लिंक मिल जाएगा।
आप जरूरी दस्तावेंजों के साथ उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।