मध्य प्रदेश: MPNHM ने लगभग 2,300 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (MPNHM) ने 2,284 पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है और इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती के लिए सभी वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में संविदा के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
किन-किन पदों पर हो रही है भर्ती?
MPNHM की ओर से आयोजित की जा रही इस भर्ती के माध्यम से स्टॉफ नर्स (महिला) के 2,056 पद और स्टॉफ नर्स (पुरुष) के 228 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अधिसूचना के मुताबिक, MPNHM की ओर से आयोजित की गई इस भर्ती में सफल उम्मीदवारों का कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च, 2023 तक के लिए होगा। हालांकि उम्मीदवारों की कार्यशैली के आधार पर आने वाले वर्षों में इस अनुबंध को बढ़ाया जा सकता है।
भर्ती के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है?
मध्य प्रदेश में हो रही इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास BSc नर्सिंग या जनरल नर्सिंग और प्रसूति विज्ञान की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों ने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी विषय से पढ़ाई की हो। उनका मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन कांउसिल में वैध पंजीकरण होना अनिवार्य है। संबंधित ट्रेड में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को भर्ती की चयन प्रक्रिया में वरीयता प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद "Recruitment of Approx. 2,284 (Male 228 and Female 2056) लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद 'संविदा स्टाफ नर्स' विंडों पर क्लिक करें और यहां रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर जाएं। यहां पर मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें। अब अंतिम रूप से फॉर्म जमा करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
आयु कितनी चाहिए और वेतन कितना मिलेगा?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, वहीं अधिकतम 43 वर्ष आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र में छूट प्रदान की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, उन्हें वेतन के तौर पर 20,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना को जरूर देख लें।