IBPS PO 2021: हजारों पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी, ऐसे करें आवेदन
राष्ट्रीय बैंकों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में कुल 4,135 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक साइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 अक्तूबर से शुरू होगी और 10 नवंबर, 2021 को समाप्त हो जाएगी।
IBPS PO पद के लिए योग्यता और आवेदन शुल्क
पात्रता मापदंड- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) करने वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता की आयु 20-30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु में छूट है। आवेदन शुल्क- SC/ST/PWD श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये का भुगतान करना होगा, इससे अलग सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
बैंक में एक PO का क्या काम होता है?
एक PO की जॉब प्रोफाइल में आम तौर पर ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना, बैंक के व्यवसाय को बेहतर बनाना, नकदी गतिविधियों को संभालना, भुगतानों की मंजूरी को मैनेज करना और ग्राहक के खातों को मैनेज करना आदि कार्य शामिल होते हैं।
IBPS PO की चयन प्रक्रिया और रिक्तियां
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को चयन के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा, जिसमें ऑनलाइन प्रारंभिक और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा शामिल है। इसके बाद भाग लेने वाले बैंकों द्वारा आयोजित साक्षात्कार और नोडल बैंक द्वारा समन्वित किया जाता है। रिक्तयां: कुल 4,135 पदों में से जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1,600 सीटें होंगी, OBC कैंडिडेट के लिए 1,102 सीटें, SC कैटेगरी के लिए 679 सीटें, ST कैटेगरी के लिए 350 सीटें और EWS के लिए 404 सीटों पर भर्तियां होंगी।
किन बैंकों में कितने पदों पर होंगी भर्तियां?
बैंक ऑफ इंडिया में 588 पद, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 400, केनरा बैंक में 650, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 620, इंडियन ओवरसीज बैंक में 98, पंजाब एण्ड सिंध बैंक में 427, यूको बैंक में 440 और यूनियन बैंक में 912 पदों पर भर्तियां होंगी।
IBPS PO भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा- 20 अक्टूबर से 10 नवंबर, 2021 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर- नवंबर 2021 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग- नवंबर/दिसंबर 2021 प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर- नवंबर/दिसंबर 2021 प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा- 04 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2021 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम- दिसंबर 2021/जनवरी 2022 मेन परीक्षा के लिए कॉल लेटर- दिसंबर 2021/जनवरी 2022 मेन परीक्षा- जनवरी 2022 मेन परीक्षा का परिणाम- जनवरी/फरवरी 2022 इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर- फरवरी 2022 इंटरव्यू- फरवरी/मार्च 2022 प्रोविशनल अलॉटमेंट- अप्रैल 2022
IBPS PO 2021 भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं। अब उस लिंक पर क्लिक करें, जिस पर लिखा है- 'CRPPROBATIONARY अधिकारी/प्रबंधन प्रशिक्षुओं (CRP-PO/MT-XI) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।' अब अपना पंजीकरण करने के लिए आवश्यक विवरण भरें और अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें। अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें। अधिक जानकारी के लिए आप IBPS द्वारा जारी की गई अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।