उत्तर प्रदेश: UPNHM ने 17,000 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर है। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UPNHM) की ओर से 17,291 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुच और पात्र उम्मीदवार योग्यता की जांचकर 27 नवबंर से लेकर 12 दिसंबर, 2022 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि यह नौकरी स्थायी नहीं होगी।
किन विभागों में भरे जाएंगे कौन से पद?
UPNHM की ओर से आयोजित की जा रही इस भर्ती के माध्यम से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM), जिला स्वास्थ्य समिति कार्यकारी समिति (DHS), बाल रोग, मनोरोग, राष्ट्रीय कार्यक्रम और बल्ड बैंक जैसे कई विभागों में स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट के रिक्त चल रहे हजारों पदों को भरा जाएगा। भर्ती में न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष तक के उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।
क्या है चयन की प्रक्रिया?
UPNHM की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। परीक्षा में सामान्य वर्ग और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसी तरह अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 24 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले UPNHM की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन 28.11.22 वाले लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा। अब यहां मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें। इस भर्ती के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नहीं देना है, इसलिए दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
किसे मिलेगा कितना वेतन?
NUHM में स्टॉफ नर्स, टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,101 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसी तरह DHS में स्टॉफ नर्स को 20,063 रुपये, लैब टेक्नीशियन को 13,500 रुपये और फार्मासिस्ट को 18,000 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा बाल स्वास्थ्य विभाग में चयनित स्टॉफ नर्स को 20,500 रुपये और ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन को 18,150 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। वेतन संबंधित अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना देख लें।