IBPS RRB PO मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित की गई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती (IBPS RRB PO) के लिए मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार IBPS PO मेन एग्जाम में बैठे थे, वे अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक 19 नवंबर तक ही उपलब्ध रहेगा। मेन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
RRB PO पद के लिए IBPS ने कितनी रिक्तियां निकाली थी?
IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर कुल 10,293 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए 5,134 पद निकले थे, ऑफिसर स्केल-1 के लिए 3,876 पद और ऑफिसर स्केल-2 और 3 के लिए 1,283 पदों पर आवेदन निकाले गये थे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 जून, 2021 से लेकर 28 जून, 2021 तक चली थी और मेन परीक्षा 25 सितंबर को हुई थी। इसके बाद से ही उम्मीदवारों को नतीजों का इंतजार था।
ऐसे चेक करें IBPS RRB PO मेन रिजल्ट
सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं। होम पेज पर फ्लैश हो रहे 'IBPS CRP-RRB PO ऑफिसर स्केल-1 मेन रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुल जाएगा, यहां व्यू रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। आप लॉग-इन पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा। रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।
कब आयोजित होगा इंटरव्यू राउंड?
बता दें कि IBPS RRB PO भर्ती की मुख्य परीक्षा 25 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू 8 नवंबर, 2021 को आयोजित किया जा सकता है।
IBPS PO भर्ती के लिए भी 4,135 पदों पर आवेदन शुरू
IBPS की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकारी बैंकों में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह बहुत अच्छा मौका है। इस बार जारी वैकेंसी के माध्यम से कुल 4,135 पीओ की भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने के लिए IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए उम्मीदवारों को 10 नवंबर, 2021 तक का समय दिया गया है।