REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।
इच्छुक उम्मीदवार REET के लिए अब 23 मई तक आवेदन कर सकेंगे। 25 से 27 मई तक आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा।
RBSE ने दूसरी बार REET के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई है। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई से बढ़ाकर 20 मई की गई थी।
जानकारी
कितने पदों पर भर्ती होगी?
परीक्षा के जरिए कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से लेवल-1 के 15,000 जबकि लेवल-2 के 31,500 पद हैं। लेवल-1 के तहत राजस्थान के प्राथमिक और लेवल-2 के तहत माध्यमिक स्तर के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
आयोजन
REET का आयोजन कब होगा?
REET का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा और एडमिट कार्ड 14 जुलाई को जारी किए जाएंगे।
पेपर-1 (लेवल-2) को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा छह से आठ तक पढ़ाने के पात्र होंगे, जबकि पेपर-2 (लेवल-1) को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने के पात्र होंगे।
पेपर-1 के लिए परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर-2 का आयोजन दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा।
लेवल-1
लेवल-1 परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम क्या होगा?
लेवल-1 परीक्षा में राजस्थान के भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम और सामयिक विषय से 90 अंक के प्रश्न होंगे।
विद्यालय विषय के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और सामाजिक अध्ययन से 10-10 अंक और शैक्षणिक रीति विज्ञान के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान और सामजिक अध्ययन से 8-8 अंक के प्रश्न होंगे।
शैक्षणिक मनोविज्ञान से 20 अंक और सूचना तकनीकी से 10 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
लेवल-2
लेवल-2 परीक्षा के लिए क्या पाठ्यक्रम होगा?
लेवल-2 परीक्षा के लिए जारी किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार, इसमें राजस्थान के भौगौलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान से 70 अंक के प्रश्न होंगे।
राजस्थान से जुड़े सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम और सामयिक विषय से जुड़े 60 अंक के प्रश्न होंगे, वहीं संबंधित विद्यालय विषय के 120 अंक के प्रश्न होंगे।
इसके अलावा शैक्षणिक रीति विज्ञान से 20 अंक, शैक्षणिक मनोविज्ञान से 20 अंक और सूचना तकनीकी से 10 अंक के प्रश्न होंगे।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
REET के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक पेपर का चयन करने पर 550 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं जो उम्मीदवार REET के दोनों पेपर-1 और पेपर-2 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 750 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए RBSE REET की वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जाएं।
इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें और नई यूजर ID और पासवर्ड बनाएं।
अब इसकी मदद से लॉग-इन करें और आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद उम्मीदवार अपनी फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।