हरियाणा लोक सेवा आयोग में निकली भर्तियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन
क्या है खबर?
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने तकनीकी शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के लेक्चरर पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
आयोग ने कुल 437 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए हैं।
HPSC की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर, 2021 से शुरू हो गए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार HPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर 6 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
HPSC भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।
हालांकि, कुछ पदों के लिए योग्यता के तौर पर सिर्फ स्नातक की ही डिग्री मांगी गई है और कुछ पदों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) या डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) पास किये अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गये हैं।
अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
HPSC के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है।
ध्यान रहे कि आरक्षण के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय जाति प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा।
आयोग के मुताबिक, अभ्यर्थियों को आरक्षण का फायदा उसी पद के लिए मिलेगा जिसके लिए आरक्षण पहले से स्वीकृत होगा।
शुल्क
कितना आवेदन शुल्क लगेगा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1,000 रूपये और अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 250 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। हरियाणा के दिव्यांगों को इसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
बता दें कि अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड उन्हें वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा।
आवेदन
HPSC भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पर दिख रहे आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई जानकारिय़ों को भरें।
दूसरे सेक्शन में अभ्यर्थी को फोटो और हस्ताक्षर की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी।
इसके बाद आवेदन फॉर्म सेव कर ले और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अंत में भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें ।
जानकारी
HPSC ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उम्मीदवार को आवेदन के दौरान यदि किसी प्रकार की भी परेशानी होती है तो वह आयोग द्वारा जारी की गयी ई-मेल ID- hpscrecruitment@registernow.in या फिर हेल्पलाइन नंबर 96196-96696, 82919-89296 पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।