REET 2022: सिलेबस जारी, 23-24 जुलाई को 46,000 से अधिक पदों के लिए होगी परीक्षा
46,500 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का सिलेबस जारी कर दिया गया है। इसके तहत लेवल-1 के 15,000 जबकि लेवल-2 के 31,500 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि REET का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करेगा। उन्होंने यह भी बताया है कि इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए एक और परीक्षा देनी होगी।
300 नंबर की होगी परीक्षा
REET के दो लेवल होंगे। लेवल- I की परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 (प्राथमिक शिक्षक) के छात्रों को पढ़ाने के लिए और लेवल- II की परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए आयोजित की जाएगी। दोनों पेपर 300 नंबर के होंगे औऱ इन्हें पूरा करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग के तौर पर 1/3 अंक काटा जाएगा।
लेवल-I परीक्षा के लिए क्या पाठ्यक्रम होगा?
लेवल-1 परीक्षा में राजस्थान के भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम और सामयिक विषय से 90 अंक के प्रश्न होंगे। विद्यालय विषय के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और सामाजिक अध्ययन से 10-10 अंक और शैक्षणिक रीति विज्ञान के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान और सामजिक अध्ययन से 8-8 अंक के प्रश्न होंगे। शैक्षणिक मनोविज्ञान से 20 अंक और सूचना तकनीकी से 10 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
लेवल-II परीक्षा के लिए क्या पाठ्यक्रम होगा?
लेवल-II परीक्षा के लिए जारी किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार, इसमें राजस्थान के भौगौलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान से 70 अंक के प्रश्न होंगे। राजस्थान से जुड़े सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम और सामयिक विषय से जुड़े 60 अंक के प्रश्न होंगे, वहीं संबंधित विद्यालय विषय के 120 अंक के प्रश्न होंगे। इसके अलावा शैक्षणिक रीति विज्ञान से 20 अंक, शैक्षणिक मनोविज्ञान से 20 अंक और सूचना तकनीकी से 10 अंक के प्रश्न होंगे।
REET पेपर लीक मामले में अब तक क्या हुआ?
पिछले साल जारी किए गए REET परिणाम के बाद लेवल-II के पेपर के लीक होने सबंधी विवाद में गहलोत सरकार ने लेवल-II की परीक्षा रद्द कर दी थी। इस प्रकरण में राजस्थान पुलिस 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त की गई है। विपक्षी पार्टी भाजपा इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग पर अड़ी हुई है।