LOADING...
ONGC में अप्रेंटिस ट्रेनी के 3,600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
ONGC में 15 मई तक कर सकते हैं अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन

ONGC में अप्रेंटिस ट्रेनी के 3,600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Apr 28, 2022
08:00 pm

क्या है खबर?

तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) ने विभिन्न शहरों में अप्रेंटिस के 3,600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। संबंधित ट्रेड में योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 मई है। इच्छुक उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती

कहां पर कितनी भर्ती होंगी?

ONGC अपने 20 केंद्रों पर अप्रेंटिस के 3,614 पदों पर भर्ती करेगा। इनके नाम नीचे बताए गए हैं- देहरादून: 159 पद दिल्ली: 40 पद जोधपुर: 10 पद मुंबई: 200 पद गोवा: 15 पद हाजिरा: 24 पद कबय: 96 पद वड़ोदरा: 157 पद अंकलेश्वर: 438 पद अहमदाबाद: 387 पद मेहसाणा: 356 पद जोरहाट: 110 पद सिलचर: 51 पद नज़ीर एंड शिवसागर: 583 पद चेन्नई: 50 पद काकीनाडा: 58 पद राजमुंदरी: 353 पद कराईकाल: 233 पद अगरतला: 178 पद कोलकाता: 228 पद

योग्यता

किस पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव: कॉमर्स में स्नातक डिग्री ऑफिस असिस्टेंट: स्नातक डिग्री सेक्रेटेरियल असिस्टेंट: स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी) या सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस में ITI कंप्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA): सम्बन्धित ट्रेड में ITI ड्राफ्ट्समैन (सिविल), इलेक्ट्रिशियन, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक: सम्बन्धित ट्रेड में ITI लैबोरेट्री असिस्टेंट (केमिकल प्लांट): PCM या PCB से BSc या लैब असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) में ITI मशीनिस्ट, मेकेनिक डीजल, सर्वेयर और वेल्डर: सम्बन्धित ट्रेड में ITI सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेकेनिकल: सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा

Advertisement

आयु

आवेदन के लिए आयु क्या होनी चाहिए?

इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 24 वर्ष होनी चाहिए, यानि उम्मीदवार का जन्मदिन 15 मई, 1998 से 15 मई, 2004 के बीच होना चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को पांच साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट दी जाएगी। दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

Advertisement

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए लिए उम्मीदवार को सबसे पहले www.apprenticeshipindia.org पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के बाद ONGC अप्रेंटिस की आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाएं। अब यहां लॉगिन करने के लिए मांगी गई सभी जानकारी भरें। इसके बाद ONGC के जिस केंद्र पर अप्रेंटिस करनी है, उसका विवरण दर्ज करें और फिर आवेदन पत्र जमा कर दें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Advertisement