GPSSB: महिला स्वास्थ्यकर्मियों के 3,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने महिला स्वास्थ्यकर्मी के कई पदों पर भर्ती निकाली है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड महिला स्वास्थ्यकर्मियों के 3,137 पदों पर भर्ती करेगा।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई तय की गई है।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
नोटिफिकेशन के अनुसार, GPSSB के इन पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवार ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का बुनियादी प्रशिक्षण कोर्स (NMC) पूरा किया होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार को गुजराती या हिंदी या दोनों भाषाओं का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए और कंप्यूटर की बेसिक समझ होनी चाहिए।
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
परीक्षा
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
लिखित परीक्षा कुल 100 अंक की होगी और इसके लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य जागरूकता और सामान्य ज्ञान से संबंधित उत्तर गुजराती भाषा में देने होंगे। इससे कुल 20 अंक के प्रश्न होंगे।
गुजराती भाषा और व्याकरण से कुल 15 अंक के प्रश्न होंगे और अंग्रेजी भाषा और व्याकरण से भी कुल 15 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसके अलावा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संबंधित विषयों पर आधारित प्रश्न 50 अंक के होंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवार को 12 रूपये का डाक शुल्क भी जमा करना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
चयन प्रक्रिया: आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बोर्ड राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा जिसके तहत उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gpssb.gujarat.gov.in पर जाएं।
अब वेबसाइट के होम पेज पर 'recruitment tab' पर क्लिक करें।
इसके बाद 'latest job notifications' पर क्लिक करें।
अब इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।