HPCL: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में टेक्निशियन और लैब एनालिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने टेक्निशियन, लैब एनालिस्ट और सेफ्टी ऑफिसर के 186 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई है। इच्छुक उम्मीदवार HPCL की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑपरेशन टेक्निशियन के 94 पद, बॉयलर टेक्निशियन के 18 पद, मेंटनेंस टेक्निशियन (मैकेनिकल) के 14 पद, मेंटनेंस टेक्निशियन(इलेक्ट्रिकल) के 17 पद, मेंटनेंस टेक्निशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन) के 9 पद, लैब एनालिस्ट के 16 पद और फायर सेफ्टी इंस्ट्रक्टर के 18 पदों पर भर्ती होगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 60 फीसदी अंकों के साथ सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है। वहीं, लैब एनालिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 60 फीसदी अंकों के साथ B.Sc. (केमेस्ट्री) या M.Sc. (केमेस्ट्री) पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा फायर सेफ्टी इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 40 फीसदी अंकों के साथ B.Sc. पास होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 590 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वही, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 1 अप्रैल, 2022 के हिसाब से की जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर जाएं। अब करियर सेक्शन पर क्लिक करें और इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फिर फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।