
REET 2021 की लेवल-1 भर्ती की भी होगी जांच, राजस्थान हाई कोर्ट ने दिया आदेश
क्या है खबर?
राजस्थान हाई कोर्ट ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 की लेवल-1 और लेवल-2 भर्ती में धांधली, नकल और पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग पर सुनवाई करते हुए अहम आदेश दिया।
हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि लेवल-1 की परीक्षा भी स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के जांच के दायरे में होगी और इसके तहत होने वाली नियुक्तियां हाईकोर्ट में लगी याचिकाओं पर अंतिम फैसले के अधीन रहेंगी।
आरोपी
REET पेपर लीक मामले में 80 में से 45 आरोपियों की हुई पहचान
हाई कोर्ट ने इस सुनवाई में परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रहे SOG के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) अशोक राठौड़ को भी बुलाया था जिन्होंने जांच की प्रगति रिपोर्ट कोर्ट को दी।
राठौड़ के मुताबिक, इस मामले में करीब 80 आरोपी लिप्त पाए गए हैं, जिनमें से 45 लोगों की पहचान हुई है।
हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 26 मई को रखी और तब तक SOG को लेवल-1 परीक्षा में भी जांच जारी रखने का आदेश दिया है।
सबूत
जारोली के खिलाफ नहीं कोई सबूत- ADG
सुनवाई के दौरान राठौड़ ने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बर्खास्त अध्यक्ष डीपी जारोली की भूमिका अभी तक सामने नहीं आई है, इसलिए उनसे न कोई पूछताछ हुई है और न ही गिरफ्तारी हुई।
उन्होंने यह भी माना कि प्रश्न पत्र जब प्रिंटिंग से स्ट्रांग रूम के लिए लाया जा रहा था तो साथ में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी और न ही पुलिस की कोई गाड़ी थी।
याचिका
जनहित याचिका में क्या मांग की गई है?
जनहित याचिका में कहा गया कि REET में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हुआ है।
याचिका में आगे कहा गया, "राज्य सरकार की जांच एजेंसी मान चुकी है कि पेपर शिक्षा संकुल से चोरी हुआ था और उसे करोड़ों रुपए में बेचा गया था, इसलिए परीक्षा को रद्द कर इसकी जांच CBI को सौंपी जानी चाहिए।"
याचिका में यह मांग भी की गई है कि जांच पूरी नहीं होने तक इस भर्ती में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।
भर्ती
अब कितने पदों पर भर्ती होगी?
REET 2022 के माध्यम से राज्य में कुल 62,000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसमें REET 2022 के तहत लेवल-1 और लेवल-2 के कुल 46,500 पद हैं, वहीं REET 2021 के तहत लेवल-2 के 15,500 पद शामिल हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 जुलाई और 24 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और फिर शाम 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित किए जाने की संभावना है।